Advertisement
बंद बाजार खुलवाने को लेकर भिड़े तृणमूल के दो गुट
पानागढ : वीरभूम जिला पार्टी नेता साधन मुखर्जी पर साईथियां थाना के देरियापुर ग्राम में समाज कंटकों के हमले के प्रतिवाद में रविवार को आहूत देरियापुर बाजार बंद को लेकर तृणमूल के दो गुट आपस में भिड़ गये. दूसरे गुट ने बाज़ार को जबरन खुलवाने की कोशिश की. संघर्ष के दौरान समूचे बाजार में उत्तेजना, […]
पानागढ : वीरभूम जिला पार्टी नेता साधन मुखर्जी पर साईथियां थाना के देरियापुर ग्राम में समाज कंटकों के हमले के प्रतिवाद में रविवार को आहूत देरियापुर बाजार बंद को लेकर तृणमूल के दो गुट आपस में भिड़ गये. दूसरे गुट ने बाज़ार को जबरन खुलवाने की कोशिश की. संघर्ष के दौरान समूचे बाजार में उत्तेजना, तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
इस दौरान तोड़फोड़, लूटपाट की गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौका-ए-वारदात पर साईथियां थाना पुलिस तथा वीरभूम जिला से आई पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. लेकिन तृणमूल के दोनों गुट के समर्थक आपस में लड़ते रहे. परिस्थिति को बिगड़ते देख मौके वारदात पर रैफ उतारा गया. इसके बाद परिस्थिति नियंत्रित हुई.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तृणमूल नेता साधन मुखर्जी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी गांव के पास ही बदमाशों ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. प्रतिवाद में उनके समर्थकों ने रविवार को देरियापुर बाजार 12 घंटे का बंद बुलाया था. सुबह से समस्त बाजार तथा दुकान पाट बंद थे.
सुबह 10 बजे स्थानीय तृणमूल के अन्य गुट के समर्थकों ने दुकानदारों को जबरन दुकान खोलने को कहा. इस पर साधन मुखर्जी गुट के समर्थक के साथ दूसरे गुट के समर्थक आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. दोनों गुटों के समर्थक रॉड, लाठी, डंडा आदि अस्त्र-शस्त्र लेकर भिड़ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement