27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज-धज के निकली ट्रेन से यात्रियों ने चुराये कीमती सामान

आसनसोल : सोमवार को आसनसोल से नये रूप में सज-धज कर रवाना हुयी सियालदह इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के सियालदह से वापस आसनसोल लौटने पर ट्रेन के बाथरूम फिटिंग्स के पूर्जे व शौचालय से कुछ सामान चोरी कर लिये गये. ज्ञात हो कि सोमवार को डीआरएम पीके मिश्रा ने आसनसोल स्टेशन के सात नंबर प्लेटफॉर्म […]

आसनसोल : सोमवार को आसनसोल से नये रूप में सज-धज कर रवाना हुयी सियालदह इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के सियालदह से वापस आसनसोल लौटने पर ट्रेन के बाथरूम फिटिंग्स के पूर्जे व शौचालय से कुछ सामान चोरी कर लिये गये. ज्ञात हो कि सोमवार को डीआरएम पीके मिश्रा ने आसनसोल स्टेशन के सात नंबर प्लेटफॉर्म से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया था.
डीआरएम श्री मिश्रा ने घटना पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि यात्रियों को सुखद व आरांमदायक यात्रा का अनुभव दोने के उद्देश्य से ट्रेन का पुनरूद्धार किया गया था. उन्होंने कहा कि संभवत रानीगंज, बंडेल व सियालदह के यार्ड में जाने के दौरान चोरों ने बाथरूम फिटिंग्स की चोरी की. घटना को लेकर हैरानी प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि हर बाथरूम की निगरानी करना संभव नहीं है. यात्रियों को बढ़िया और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा संपन्न ट्रेन की सुविधा दी गयी थी.
इस मामले को लेकर मंडल स्तर से जागरूकता अभियान, शिविर आयोजित कर यात्रियों से ट्रेन को अपनी संपत्ति समझ कर इसका ध्यान रखने का आग्रह किया जायेगा. इस संदर्भ में जल्द ही बैठक कर आगे का निर्णय लिया जायेगा. चोरी किये गये फिटिंग्स के स्थान पर नये फिटिंग्स लगा दिये गये है.
जल्द ही एफआइआर किया जायेगा. यात्रियों में ट्रेन को लेकर अपनेपन का अहसास को जरूरी बताया. मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा ने कहा कि ट्रेन से बाथरूम फिटिंग्स की चोरी की सूचना मिली है. मामले को ध्यान में रखते हुए मंगलवार से सिविल ड्रेस में आरपीएफ जवानों की तैनाती ट्रेन में की गयी है. सियालदह मंडल के आरपीएफ अधिकारियों से भी बात की गयी है.
चोरी गये सामानों की बरामदगी के लिए प्रयास किये जायेंगे. ज्ञात हो कि आसनसोल मंडल के यात्रियों को उच्च कोटि की सुविधा, आरामदायक सफर का अहसास और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त आसनसोल सियालदह इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन को आसनसोल स्टेशन से सोमवार को रवाना किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें