Advertisement
हत्या की राजनीति पर विश्वास नहीं करती तृणमूल कांग्रेस :शुभेंदू अधिकारी
आद्रा : 28 जून को पुरुलिया शहर के समक्ष सिमुलिया मैदान में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की शहीद सभा के बाद तृणमूल ने रविवार को जवाबी सभा की. सभा में मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा हटाओं, देश बचाओं का नारा बुलंद किया. तृणमूल नेताओं ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों तथा कुप्रचार के […]
आद्रा : 28 जून को पुरुलिया शहर के समक्ष सिमुलिया मैदान में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की शहीद सभा के बाद तृणमूल ने रविवार को जवाबी सभा की. सभा में मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा हटाओं, देश बचाओं का नारा बुलंद किया. तृणमूल नेताओं ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों तथा कुप्रचार के खिलाफ आवाज बुलंद की.
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भाजपा की सभा में श्री शाह ने बंगाल से तृणमूल को हटाने की अपील की थी. मौके पर मंत्री फिरहाद हकीम, शशि पांजा, शांति राम महतो, संध्या रानी टुडू के अलावा जिले के तमाम तृणमूल विधायक एवं सांसद जनसभा में उपस्थित थे. फिरहाद ने कहा दो इनकाउंटर स्पेशलिस्ट भाजपा नेता दो दिन पहले यहां के लोगों को झूठा आश्वासन देकर चले गये. वे हमेशा झूठी बात ही करते हैं. बंगाल को समझना उनके लिये मुश्किल है.
केंद्र की बेरूखी के बावजूद मां-माटी-मानुष की सरकार लगातार राज्य का विकास कर रही है. पुरूलिया के गांवों में 24 घंटे बिजली रहती है. घर से निकलने पर ही लोगों को पीने का पानी उपलब्ध है. यहां की सड़कें भाजपा शासित प्रदेशों से बेहतर हैं. लेकिन वो कह रहे हैं कि यहां बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं है. लोगों को भड़काने के अलावा वे कुछ नहीं कर पा रहे हैं. मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा हटाओं, देश बचाओं का नारा बुलंद करते हुये हिंदी में कहा कि अभी झांकी है, असली भीड़ तो अभी बाकी है.
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चौतरफा विकास हो रहा है. एक समय था जब पूरूलिया माओवादियों का गढ था. राज्य में तृणमूल सरकार आने के बाद आज यहां अमन और शांति है. पड़ोसी राज्य झारखंड से कुछ माओवादियों को लेकर यहां एक-दो सीट जीत भाजपा जश्न मना रही है. वे लोग कहते हैं तृणमूल ने उनके कार्यकर्ताओं की हत्या की है. यह सरासर बेबुनियाद आरोप है. तृणमूल हत्या की राजनीति पर विश्वास नहीं करती है. भाजपा तीन लोगों की मौत को लेकर गंदी राजनीति कर रही है.
लोगों में विभेद पैदा कर रही है. भाजपा से पूरे देश का मोह भंग हो गया है. उपचुनाव में उसे जगह-जगह मुंहकी खानी पड़ी है. आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश के प्रधानमंत्री का पद संभालेंगी. हम सभी को एक होकर कार्य करना होगा. देश से सांप्रदायिक ताकत के नायकों को हटाना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement