12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बंगाल की जननी, गद्दार नहीं : मानस

बांकुड़ा : तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश नेता मानस भुइयां ने कहा कि ममता बनर्जी गद्दार नहीं बल्कि बंगाल की जननी है. वे बांकुड़ा के तामलीबांध में तृणमूल की जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मुकुल पर परोक्ष रूप से वार करते हुये कहा कि वे देश के दूसरे मीरजाफर है. केंद्र सरकार […]

बांकुड़ा : तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश नेता मानस भुइयां ने कहा कि ममता बनर्जी गद्दार नहीं बल्कि बंगाल की जननी है. वे बांकुड़ा के तामलीबांध में तृणमूल की जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मुकुल पर परोक्ष रूप से वार करते हुये कहा कि वे देश के दूसरे मीरजाफर है. केंद्र सरकार षडयंत्र रच रही है. माओवाद प्रभावित अंचलों से सीआरपीएफ को हटाकर माओवादियों को झारखंड की ओर से घुसाने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य की मुख्यमंत्री विकास के पहिये को आगे बढ़ा रही है.
भाजपा, माकपा तथा कांग्रेस समर्थक कन्याश्री योजना का लाभ उठा रहे हैं. किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है. मुख्यमंत्री शांति, सच्चाई के लिये लड़ाई कर रही है. दूसरी ओर, अच्छे दिनों का ढोल पीटने वाले के कारण रसोई घर का बजट बिगड़ गया है. सब्जी मंडियों, बाजारों में महंगाई आग उगल रही है. माकपा सत्ता से जाते वक्त तृणमूल पर दो लाख करोड़ का कर्ज लाद गयी. तृणमूल को ब्याज क रूप में बहुत बड़ी राशि चुकानी पड़ रही है.
दूसरी ओर, मदन मित्र ने कहा कि 15-17 दिनों के बजाय साल के 365 दिन ग्रामीणों के पास जाना होगा. मौके पर मोदी सरकार की ‘सौभाग्य योजना’ पर प्रहसन की मुद्रा में कहा कि सौभाग्य उनके लिये दुर्भाग्य बनता जा रहा है. देश को एक चौकीदार की नहीं बल्कि ईमानदार एवं वफ़ादार व्यक्तिव की जरूरत है. वह ममता बनर्जी ही है. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भाजपा ने मुकुल राय के नेतृत्व में तामलीबांध में जनसभा आयोजित की थी.
इस दौरान मुकुल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुये उन्हें इशारों में ही गद्दार कह दिया था. मंगलवार को उसके जवाब में तृणमूल ने यहां जनसभा आयोजित की. मौके पर मदन मित्र, सुकुमार हांसदा, जिला अध्यक्ष अरूप खां, अरूप चक्रवर्ती, सपन बाउरी, ज्योत्स्ना मांडी, शम्पा दरीपा एवं अन्य जिलानेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें