29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्ता के लिये जागरूक करने को निकाली पदयात्रा

पांडेश्वर : केंदा, पांडेश्वर एरिया में 15 दिवसीय गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा सोमवार से शुरू हो गया. केंदा एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन कर पखवाड़ा अभियान की शुरूआत की. एरिया तथा कोलियरी तमाम अधिकारियों ने गुणवत्ता के प्रति श्रमिकों को जागरूक करने के लिये पैदल मार्च किया. इसमें बहुला कोलियरी के एजेंट आरआर […]

पांडेश्वर : केंदा, पांडेश्वर एरिया में 15 दिवसीय गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा सोमवार से शुरू हो गया. केंदा एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन कर पखवाड़ा अभियान की शुरूआत की. एरिया तथा कोलियरी तमाम अधिकारियों ने गुणवत्ता के प्रति श्रमिकों को जागरूक करने के लिये पैदल मार्च किया. इसमें बहुला कोलियरी के एजेंट आरआर कांत, प्रबंधक सत्यकाम आंनद, गुणवत्ता प्रभारी विनोद कुमार, काली तिवारी तथा शंकरपुर ओसीपी के अभिकर्ता एसके सिंह, गुफरान अहमद, कालीदास चटर्जी, एसआई रामसागर हरिजन तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे.
कार्यक्रम का सफल आयोजन केंदा एरिया के सेल्स मैनेजर ब्रिजेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा 15 दिनों तक चलेगा. इस दौरान सिंफर के प्रतिनिधि किशलय सहाय, सीसीओ आसनसोल से थर्ड पार्टी सेपलिंग कोटवेन के नदिया नंदन घोष, एनटीपीसी के रवीन्द्र कुमार कोयले की गुणवत्ता को देख कर संतुष्ट दिखे.
उन्होंने कहा कि उत्पादन से जुड़े अधिकारियों तथा श्रमिकों को गुणवत्ता वाला कोयला उत्पादित करने की जानकारी दी गई, उन्होंने कहा कि हम जीवन में जैसे गुणवत्ता को महत्व देते हैं, ठीक उसी प्रकार कोयला भी गुणवत्ता वाला मिले. इसका निरंतर प्रयास करना चाहिए, समापन के अवसर पर अच्छे प्रदर्शन करने वाले एरिया को पुरस्कृत भी किया जायेगा. एरिया के सीएचपी में ट्रैक क्लिनिंग साइडिंग की सड़क सेंपलिंग की गुणवत्ता देखेंगे. यह जागरूकता पखवाड़ा 25 जून से 10 जुलाई तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें