29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिव व प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों में भारी फेरबदल

कोलकाता : पंचायत चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सचिव व प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों में भारी फेरबदल की है. पर्यावरण, पंचायत, लोकनिर्माण, दमकल व सुंदरवन विभाग के प्रधान सचिव के पद में फेरबदल की गयी है, जबकि आठ विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें बीरभूम, हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण […]

कोलकाता : पंचायत चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सचिव व प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों में भारी फेरबदल की है. पर्यावरण, पंचायत, लोकनिर्माण, दमकल व सुंदरवन विभाग के प्रधान सचिव के पद में फेरबदल की गयी है, जबकि आठ विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है.
इनमें बीरभूम, हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण दिनाजपुर, बांकुड़ा, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर, झाड़ग्राम जिले शामिल हैं. नबान्न सूत्रों के अनुसार मंत्रियों के विभागों में फेरबदल व पंचायत चुनाव के दौरान इन अधिकारियों की भूमिका के मद्देनजर यह तबादला है तथा 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर भी ये तबादले किये गये हैं.
क्रम संख्या अधिकारी का नाम वर्तमान नियुक्ति प्रस्तावित नियुक्ति बदले में
1. खलील अहमद, आइएएस सीएमसी आयुक्त सीएमसी आयुक्त के साथ अग्निशमन विभाग का दायित्व अर्नव राय (आइएएस)
2. चोटेन लामा, आइएएस सचिव, पी एवं आरडी व स्वसहायता समूह
3. सुरेंद्र कुमार मीणा आइएएस एडीएम पश्चिम मेदिनीपुर विशेष आयुक्त जीएसटी, दुर्गापुर रिक्त
4. के राधिका अय्यर, आइएएस एडीएम पूर्व मेदिनीपुर निदेशक (वित्त) डब्ल्यूबीएचडीसी रिक्त
5. वीभू गोयल आइएएस एडीएम मुर्शिदाबाद सीइओ, एचडीए 30.06 को होगा रिक्त
6. प्रियंका सिंग्ला एडीएम नदिया विशेष आयुक्त, सिलीगुड़ी रिक्त
7 एस पूनमबालम, आइएएस एडीएम अलीपुरद्वार सीइओ, एसजेडीए डॉ दीप प्रिया, आएएस
8. आर विमला आइएएस एडीएम मालदह एसपीडी, बीबीएसएसएम एके मीणा, आइएएस
9. इंदेवर पांडेय, अाइएएस प्रधान सचिव पीडब्ल्यूडी एवं एमडी डब्ल्यूबीडीसी प्रधान सचिव पर्यावरण विभाग, आपदा प्रबंधन व सिविल डिफेंस
10. एस सुरेश आइएएस प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन, सिविल डिफेंस व श्रम विभाग सचिव श्रम विभाग
11. अजीत रंजन बर्धन, आइएएस प्रधान सचिव सुंदरवन, कमीशनर प्रेसिडेंसी डिवीजन व मेदिनीपुर डिवीजन प्रधान सचिव पी एंड आरडी विभाग चोटेन डी लामा, आइएएस
12. एसके थाडे आइएसएस प्रधान सचिव पिछड़े वर्ग व आदिवासी विभाग प्रधान सचिव पिछड़े वर्ग, आदिवासी विकास व आयुक्त मेदिनीपुर डिवीजन अजित रंजन बर्धन आइएएस
13. अर्नव राय आइएएस प्रधान सचिव पर्यावरण एवं अग्निशमन विभाग प्रधान सचिव पीडब्ल्यूडी एवं एमडी डब्ल्यूबीएचडीसी इंदेवर पांडेय आइएएस
14. विनोद कुमार आइएएस प्रधान सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रधान सचिव सुंदरवन व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एआर बर्धन आइएएस
15. सुरेंद्र गुप्ता आइएएस सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व प्रेसिडेंसी डिवीजन के आयुक्त एआर बर्धन आइएएस
16. पी मोहनगांधी आइएएस डीएम बीरभूम डीएम पश्चिम मेदिनीपुर जेपी मीणा आइएएस
17, संजय बंसल आइएएस डीएम हुगली डीएलआरएस पश्चिम बंगाल शेखर दत्ता अवकाश ग्रहण करेंगे 30 जून को
18. जेपी मीना आइएएस डीएम पश्चिम मेदिनीपुर डीएम हुगली संजय बंसल आइएएस
19. एसके द्विवेदी आइएएस डीएम दक्षिण दिनाजपुर संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
20. मौमिता गोदरा बसु आइएएस डीएम बांकुड़ा डीएम बीरभूम पी मोहन गांधी आइएएस
21. डीपी करनाम आइएएस डीएम अलीपुरद्वार निदेशक एसयूडीए एंव ओएसडी शहरी विकास व नगरपालिका रिक्त
22. आरए आएशा आइएएस डीएम उत्तर दिनाजपुर डीएम झाड़ग्राम
23. आर अर्जुन आइएएस डीएम झाड़ग्राम संयुक्त सचिव आदिवासी विकास
24. अरविंद कुमार एसपीडी, पीबीएसएसएम डीएम उत्तर दिनाजपुर आरए आयेशा आइएएस
25. निखिल निर्मल आइएएस एडीएम पूर्व बर्दवान डीएम अलीपुरद्वार डीपी करानाम आइएएस
26. दीपाप प्रिया आइएएस सीइओ, एसजेडीए डीएम दक्षिण दिनाजपुर एसके द्विवेदी आइएएस
27. डॉ उमाशंकर एस आइएएस एडीएम बीरभूम डीएम बांकुड़ा मौमिता गोदरा बसु आइएएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें