36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रेल रोको आंदोलन का साइड इफेक्‍ट, रेलवे को 21.14 करोड़ का हुआ नुकसान

आद्रा : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के मधुकुण्डा, इन्द्रबिल एवं कांटाडीह स्टेशनों पर झारखण्ड दिशम पार्टी एवं आदिवासी सेंगेल अभियान के समर्थकों द्वारासोमवार को किये गये रेल रोको आंदोलन से रेल, राज्य एवं यात्रियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप सोमवार तथा मंगलवार को आद्रा मंडल की दर्जनों ट्रेनें रद्द की गईं. […]

आद्रा : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के मधुकुण्डा, इन्द्रबिल एवं कांटाडीह स्टेशनों पर झारखण्ड दिशम पार्टी एवं आदिवासी सेंगेल अभियान के समर्थकों द्वारासोमवार को किये गये रेल रोको आंदोलन से रेल, राज्य एवं यात्रियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप सोमवार तथा मंगलवार को आद्रा मंडल की दर्जनों ट्रेनें रद्द की गईं.
मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस आंदोलन के कारण कुल 25 सवारी गाड़ियां रद्द की गईं जिससे रेलवे को छह करोड़ रुपए के राजस्व की हानि हुई जबकि 13 सवारी गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा, जिससे रेलवे को 2.80 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. इसी क्रम में चार सवारी गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया जिससे रेलवे को 6.40 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के परिणामस्वरूप 80 मालगाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों रोकना पड़ा जिससे रेलवे को माल लदान से आय के मद में 11.52 करोड़ रुपए की हानि हुई. दो मालगाड़ियों मे लदान नहीं किया जा सका जिससे रेलवे की परिसंपत्ति के उपयोग के मद में 90 लाख रूपये का नुकसान हुआ. इस प्रकार सवारी और माल गाड़ी का परिचालन ठप होने से रेलवे को कुल 21.14 करोड़ रुपए की हानि हुई. उन्होंने कहा कि इस तरह के आंदोलन से न केवल रेल एवं राष्ट्र की क्षति होती हैं बल्कि आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा इससे समाज की छवि धूमिल होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें