10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हर वादे को किया पूरा

आद्रा : पुरूलिया जिले के बागमुंडी विधानसभा एवं रघुनाथपुर विधानसभा के गोवा खेल मैदान पर तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि तृणमूल जो वादा करती है उसे पूरा करती है. मुख्यमंत्री ने पुरूलिया के विकास के लिये जो वादा किया था, वह […]

आद्रा : पुरूलिया जिले के बागमुंडी विधानसभा एवं रघुनाथपुर विधानसभा के गोवा खेल मैदान पर तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि तृणमूल जो वादा करती है उसे पूरा करती है. मुख्यमंत्री ने पुरूलिया के विकास के लिये जो वादा किया था, वह आज पूरा हो गया है. तृणमूल उम्मीदवारों को जीत मिलने पर विकास की गति और बढ़ेगी. मां-माटी-मानुष की सरकार हर कार्य में लोगों की सहायता करती है. सभा में अभिषेक बनर्जी के साथ मुकुल राय के पुत्र विधायक शुभ्रांशु भी उपस्थित थे.
तृणमूल के लियए मांगे वोट
बांकुड़ा. राज्य मे विकास की धारा बह रही है. इसे बरकरार रखने के लिये तृणमूल को वोट दें. वीरभूम जिला टीएमसी अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने गुरूवार को हीड़बांध इलाके के नंदाग्राम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये यह बात कहीं. वे यहां जिला परिषद की उम्मीदवार ज्योत्सना मांडी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आये थे. मौके पर जिला नेता महाप्रसाद सेनगुप्ता एवं अन्य उम्मीदवार भी उपस्थित थे.
रानीगंज में तृणमूल प्रार्थियों के समर्थन में प्रचार
रानीगंज. रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत 6 ग्राम पंचायतों में से जेमेरी, रोटीबाटी ग्राम पंचायत चुनाव में खड़े तृणमूल प्रार्थियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया गया. जेमेरी ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम संसद नौ के उम्मीदवार तारकेश्वर राय के समर्थन में एक चुनावी सभा की गई. इसमें आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू राय, पंचायत समिति के उम्मीदवार अभय उपाध्याय, तारकेश्वर रॉय, निमाई घोष आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर रोटीबाटी ग्राम अंचल में पंचायत समिति के उम्मीदवार सुभद्रा बावरी के समर्थन में रायपाड़ा से जुलूस निकला. जेमेरी ग्राम पंचायत अंतर्गत आठ नंबर ग्राम संसद में विनोद हेला के समर्थन चुनावी सभा की गई.
भाजपा प्रार्थियों के समर्थन में मुकुल का रोड शो
आद्रा. पुरूलिया जिले के कई स्थानों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में भाजपा नेता मुकुल राय ने गुरूवार को रोड शो किया. मुकुल ने कहा कि चुनाव यदि सही तरीके से हो तो लोकतंत्र की जीत होगी. सबसे अधिक वोट भाजपा को मिलेगा. नामांकन से लेकर अब तक सत्ताधारी तृणमूल पुलिस को साथ लेकर भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है. उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. भाजपा कभी पीछे नहीं हटेगी. चुनाव में भाजपा उम्मीदवार पुरूलिया ही नहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी मतों से विजय हासिल करेंगे.
डोर टू डोर प्रचार अभियान : पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाज़ार, कांकसा ग्राम पंचायत के तहत 70 नंबर सीट पर पंचायत समिति के भाजपा प्रार्थी रमन शर्मा ने गुरूवार को डोर-टू-डोर चुनावी प्रचार किया. इस दौरान मतदाताओं से हरसंभव विकास करने तथा इलाके में शांति बहाल करने जैसे मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने मतदाताओं की समस्यायें सुनीं. इस दौरान भाजपा के अन्य प्रार्थी, कार्यकर्ता तथा समर्थक उपस्थित थे. समिति के प्रार्थी रमन शर्मा ने बताया कि इलाके में उन्हें मतदाताओं का भारी सपोर्ट मिल रहा है. अपनी जीत के प्रति निश्चित हैं.
जंगलमहल इलाके में भाजपा ने किया प्रचार : बांकुड़ा. जिले के जंगलमहल इलाके के खातड़ा ब्लॉक इलाके के सुपुर, दानाड़ा एवं गोपीनाथपुर में भाजपा ने जिला परिषद उम्मीदवार प्रतिमा टुडु के समर्थन मे प्रचार किया. भाजपा ने सत्ताधारी दल के खिलाफ भ्रष्टाचार, विकास को हथियार बनाया है. चुनाव प्रचार में उम्मीदवारों को लेकर निकले भाजपा के जिला महासचिव सौगत पात्र ने कहा कि जंगलमहल इलाके में चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि जंगलमहल इलाके में हम सफल होंगे. जिले के सारेंगा में भाजपा ने पथसभा आयोजित की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel