पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने आठ अभ्यार्थियों में किया उनका चयन
एसीसी, डोओपीटी व सीवीसी क्लियरेंस के पश्चात ही लेगे वे कंपनी में पदभार
आसनसोल : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के कुसुंडा एरिया में महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ
जयप्रकाश गुप्ता का चयन कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की अनुषांगिक कोयला कंपनी इसीएल का तकनीकी निदेशक के लिए किया गया है. मंगलवार को उनकी चयन की अनुशंसा नयी दिल्ली में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने की. एसीसी, डोओपीटी व सीवीसी क्लियरेंस के पश्चात वे अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
आठ अधिकारियों में श्री गुप्ता का हुआ चयन :
इसीएल डीटी पद के साक्षात्कार में आठ अधिकारियों शामिल हुए थे. साक्षात्कार में सबसे पहला नाम एमसीएल के महाप्रबंधक सुजीत रायचौधरी, दूसरा नाम बीसीसीएल के महाप्रबंधक जयप्रकाश गुप्ता, तीसरा नाम एनसीएल के महाप्रबंधक चंचल गोस्वामी, चौथा नाम इसीएल के महाप्रबंधक अमित कुमार धर, पांचवां नाम बीसीसीएल के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह, छठा नाम एनएलसी के मुख्य महाप्रबंधक हेमंत कुमार, सातवां नाम एनएलसी के महाप्रबंधक सुरेश चंद्र सुमन व आठवां नाम गायत्नी प्रोजेक्ट लिमिटेड के उपाध्यक्ष (माइनिंग) लोला सुधाकर का था. जिसमें बीसीसीएल के महाप्रबंधक श्री गुप्ता का चयन हुआ. वर्ष 2010 में बीसीसीएल में बने जीएम बताते है कि मूलत: उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के रहने वाले श्री गुप्ता 12 अगस्त, 1983 में कोल इंडिया के डब्ल्यूसीएल अब एसइसीएल में अपनी कैरियर की शुरु आत की. कुशल नेतृत्व के कारण वर्ष 2001 में परियोजना पदाधिकारी बनाये गये. पदोन्नति के पश्चात उनकी पदस्थापना वर्ष 2006 में बीसीसीएल में कतरास एरिया में कर दी गयी. इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल के चैतुडीह, पीबी, भागाबांध आदि कई कोलियरी में बेहतर प्रदर्शन किया. 16 अप्रैल, 2010 को इन्हें पहली बार बीसीसीएल के पुटकी-बलिहारी एरिया का महाप्रबंधक बनाया गया. यहां साढ़े तीन वर्षों तक काम करने के पश्चात 12 अगस्त, 2013 में बीसीसीएल के महत्वपूर्ण सिजुआ एरिया में महाप्रबँदक की कमान सौंपी गयी. यहां तीन साल काम करने के पश्चात 25 जुलाई, 2017 का उन्हें कुसुंडा एरिया का महाप्रबँदक बना दिया गया और वर्तमान में कुसुंडा एरिया के महाप्रबंधक पद पर पदस्थापित है.
