8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय पर इलाज से कैंसर को मिलेगी मात

कैंसर से जुड़ी जानकारी के प्रति जागरूकता को जरूरी बताया डीपी ने धेमोमेन के पास लगे कैंप में विप्स ने दी महिलाओं को मिली जानकारी सीतारामपुर : इसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्र ने कहा कि देश में हर आठ मिनट में एक महिला की मौत सर्विकल कैंसर से होती है. तंबाकू जनित बीमारियों से […]

कैंसर से जुड़ी जानकारी के प्रति जागरूकता को जरूरी बताया डीपी ने

धेमोमेन के पास लगे कैंप में विप्स ने दी महिलाओं को मिली जानकारी
सीतारामपुर : इसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्र ने कहा कि देश में हर आठ मिनट में एक महिला की मौत सर्विकल कैंसर से होती है. तंबाकू जनित बीमारियों से प्रतिदिन 2500 लोग मरते हैं. हर साल सात लाख से ज्यादा लोग कैंसर का शिकार हो रहे हैं. धेमोमेन के निकट स्थित फेयर एजुकेशन पॉइंट स्कूल में शुक्र वार को आयोजित कैंसर जागरूकता शिविरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादातर कैंसर पीड़ितों की मौत जानकारी के अभाव एवं सही समय पर इलाज न होने से होती है.
इसके मद्देनज़र ईसीएल ने इसकी पहल की है.
उन्होंने कहा कि जागरूकता के उद्देश्य से कंपनी की विप्स शाखा (बूमन इन पब्लिक सेक्टर) तीन शिविरों को आयोजन कर रही है. कंपनी के विषेशज्ञ चिकित्सक आमलोगों विशेषकर महिलाओं को कैंसर की रोकथाम एवं ईलाज से संबंधित जानकारी देंगे. प्रतिभागी सवाल-जवाब के जरिए भी शंका का निवारण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल साइंस के उन्नत हो जाने की वजह से कैंसर लाईलाज नहीं रह गया है, बशर्ते इसकी पहचान एवं ईलाज सही समय पर शुरू हो जाये. कंपनी के कई कर्मियों ने समझदारी और हिम्मत का परिचय देते हुए कैंसर को हरा दिया है. शिविर में महाप्रबंधक आरपी बारला, वरिष्ठ प्रबंधक श्री राम समेत कई कर्मी मौजूद थे, जो कैंसर का शिकार हुए, लेकिन समय पर इलाज हो जाने की वजह से स्वस्थ हैं.
श्रीमती बारला एवं श्री राम की आपबीती खुद उनके मुंह से सुनकर शिविर में आए प्रतिभागियों को काफी प्रेरणा मिली. शिविर में सोदपुर क्षेत्न के महाप्रबंधक एमके जोशी एवं माइंस रेस्क्यू स्टेशन के महाप्रबंधक सुशांत बनर्जी भी मौजूद थे. शिविर में ग्रामीणों को विषय से जुड़े प्रेजेंटेशन दिखाए गये. ग्रामीण महिलाओं ने क्विज़ में भाग लिया. विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया गया. विप्स की अध्यक्ष डॉ चैताली बसु, सांकतोडिया अस्पताल के चिकित्सक डॉ पंकज मंडल एवं डॉ अरिजीत बनर्जी, डॉ ईरा हलदर, स्वपना मंडल एवं मिताली गोस्वामी आदि सक्रिय थी. आगामी आठ जनवरी को पुरु लिया जिले के नितुरिया गांव में एवं 11 जनवरी को नियामतपुर के दिशा जनकल्याण केंद्र में यह शिविर लगेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel