18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व बर्दवान में डेंगू हुआ बेलगाम, डीएम से ठोस कदम उठाने की मांग

पिछले वर्ष की तुलना में मरीजों की संख्या में हो रही भारी वृद्धि जिला प्रशासन, बर्दवान नगरपालिका को दोषी कहा हेल्थ विभाग ने पानागढ़ :पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन डेंगू नियंत्रण में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. […]

पिछले वर्ष की तुलना में मरीजों की संख्या में हो रही भारी वृद्धि
जिला प्रशासन, बर्दवान नगरपालिका को दोषी कहा हेल्थ विभाग ने
पानागढ़ :पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन डेंगू नियंत्रण में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बर्दवान नगरपालिका बोर्ड पर भी सवालिया निशान लगने लगा है. स्वास्थ्य विभाग भी जिला प्रशासन तथा नगरपालिका बोर्ड को ही दोषी मान रहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में इस वर्ष डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 371 तक पहुंच गयी है. जबकि बीते वर्ष इनकी संख्या 354 थी. अकेले बर्दवान शहर में 62 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. जिला प्रशासन लगातार बैठक कर इस दिशा में कड़े निर्देश जारी कर रहा है. लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या रूक नहीं रही है.
विभिन्न इलाकों में बजबजाती नालियां, कचड़ों का अंबार तथा गंदगी के कारण बर्दवान शहर में डेंगू को अनुकूल परिवेश मिल रहा है.नगरपालिका के सात तथा 33 नंबर वार्ड में डेंगू पीड़ितों की संख्या काफी बढ़ गयी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पूर्वस्थली एक ब्लॉक में डेंगू से 26 मरीज पाये गये हैं. मंगलकोर्ट ब्लॉक में 25, कटवा एक ब्लॉक में 23, गलसी एक ब्लॉक में 20 ,वर्धमान एक ब्लॉक में 17 तथा भतार ब्लॉक में 18 डेंगू पीड़ित हैं. गलसी ब्लॉक के विक्र मपुर में गत सप्ताह सात वर्षीया बालिका की मौत डेंगू से हो गयी थी. जिला स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओएच डॉ सुनेत्ना मजूमदार ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक बीएमओएच को निर्देश जारी किया गया है.
प्रत्येक ब्लॉक में सफाई पर विशेष जोर है तथा डेंगू से पीड़ित मरीजों को अविलंब अस्पतालों में दाखिल किया जा रहा है. उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष तथा जिलाशासक से इस दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया गया है. पिछले वर्ष नगरपालिका इलाके में डेंगू के मात्र 38 पीड़ित पाये गये थे. इस वर्ष 62 की संख्या पहुंच गयी है. इधर जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव ने इस दिशा में निर्देश जारी किये हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel