20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन तलाक, हलाला मानवीय मुद्दे

आसनसोल : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कार्यकारिणी की सभा मंगलवार को उषाग्राम स्थित गुजराती भवन में हुयी. भारी उद्योग राज्यमंत्री सह सांसद बाबुल सुप्रिय, भाजपा महिला मोर्चा की राज्य उपाध्यक्ष प्रियंका टिबड़ीवाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राज्य अध्यक्ष अली हूसैन, मफुजा खातून, जिला अध्यक्ष अकबर हूसैन, जिला संयुक्त महासचिव कामरान खान, जिला उपाध्यक्ष कलीम अंसारी, […]

आसनसोल : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कार्यकारिणी की सभा मंगलवार को उषाग्राम स्थित गुजराती भवन में हुयी. भारी उद्योग राज्यमंत्री सह सांसद बाबुल सुप्रिय, भाजपा महिला मोर्चा की राज्य उपाध्यक्ष प्रियंका टिबड़ीवाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राज्य अध्यक्ष अली हूसैन, मफुजा खातून, जिला अध्यक्ष अकबर हूसैन, जिला संयुक्त महासचिव कामरान खान, जिला उपाध्यक्ष कलीम अंसारी, जिलाउपाध्यक्ष रहीम अंसारी, भाजपा जिला महासचिव लखन गोरोई, पार्षद आशा शर्मा, संतोष वर्मा, उपासना उपाध्याय आदि उपस्थित थीं.

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सुप्रिय ने कहा कि राज्य के अल्पसंख्यक लोगों के उन्नयन के लिए भाजपा ने कई कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं.

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनसे लाभान्वित होना चाहिए. एलपीजी कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना सहित देश में 105 जनकल्याणकारी योजनाऐं अस्तित्व में हैं. देश एवं राज्य के अल्पसंख्यक लोगों ने वर्ष 2014 के संसदीय चुनावों में भाजपा पर जो भरोसा जताया था, वह आगे भी बना रहेगा. भाजपा सरकार देश भर में अल्पसंख्यक लोगों के उन्नयन के लिए प्रयास कर रही है.

अन्य दल अल्पसंख्यक लोगों को वोट बैंक के रूप में उपयोग कर सत्ता में बने रहने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे है. उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हाथों में कंप्यूटर और किताब के सपने को वास्तव करने के लिए भाजपा जमीनी स्तर पर प्रयास कर रही है. तीन तलाक के भाजपा के अभियान को किसी धर्म से न जोड़ कर मानवता और सामाजिक नजरिये से जोड़ कर देखा जाना चाहिए.

पहले हिंदू धर्म में सती प्रथा के तहत विधवा औरत को उसके पति के साथ जल कर प्राण त्यागने की कुप्रथा को राजा राममोहन राय ने प्रयास कर बंद करा दिया था. उसी प्रकार तीन तलाक और हलाला जैसी प्रथाओं का बंद होना ही उचित है. यह लडाई किसी मजहब या धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि सामाजिक कुप्रथा के खिलाफ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel