Advertisement
एटीएम का पिन पूछकर 45 हजार उड़ाये
शाखा प्रबंधक बनकर दिया महिला को झांसा दुर्गापुर : आज के इस हाइटेक युग में सब कुछ हाइटेक हो गया है. यहां तक िक चोरी, ठगी भी हाइटेक तरीके से हो रही है. साइबर अपराधियों द्वारा नई तकनीक का गलत फायदा उठाते हुए लोगों को ठगने की खबर अब आम हो गई है. ऐसे ही […]
शाखा प्रबंधक बनकर दिया महिला को झांसा
दुर्गापुर : आज के इस हाइटेक युग में सब कुछ हाइटेक हो गया है. यहां तक िक चोरी, ठगी भी हाइटेक तरीके से हो रही है. साइबर अपराधियों द्वारा नई तकनीक का गलत फायदा उठाते हुए लोगों को ठगने की खबर अब आम हो गई है.
ऐसे ही एक हाइटेक ठगी का शिकार हुई दुर्गापुर के नागार्जुन इलाके की एक महिला. दुर्गापुर थाना अंतर्गत स्टील टाउनशिप के नागार्जुन रोड के एक खाताधारक बुला आइच से एटीएम का पिन नंबर पूछ उसके खाते से 45 हजार रुपये निकाल लेने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता की ओर से दुर्गापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है िक बुला आइच का उक्त इलाके में एक छोटी सी दुकान है.
मंगलवार की सुबह उसके मोबाइल पर किसी ने खुद को बी-जोन इलाके के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक होने का हवाला दे कर एटीएम बंद किये जाने का झांसा दिया और उसके एटीएम का पिन नंबर पूछा. एटीएम बंद कर दिये जाने की बात सुन महिला ने उसके झांसे में आकर उसे अपने एटीएम की पूरी जानकारी मुहैया करा दी.
उसके बाद महिला के भाई को मामले की जानकारी के लिये बैंक पहुंचने पर उन्हें मालूम पड़ा िक बैंक की ओर से उन्हें किसी ने फोन नहीं किया है. वहीं उसके खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिये जाने की बात पता चली. इसके बाद उनके पैरों तले जमीं खिसक गई.
बैंक से उन्हें बताया गया िक कुल तीन बार में ये रकम खाते से 20-20 और पांच हजार के रूप में निकाली गई है. महिला ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. गौरतलब है की पीड़िता का खाता भी बी-जोन के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि ठगी करने वाला महिला के बारे में पूरी जानकारी रखने वाला होगा. उसे यह पता होगा िक महिला का खाता किस बैंक के किस शाखा में है. पुलिस पीड़िता और उसके जानकारों से पूछताछ कर मामले को सुलझाने में जुट गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement