Advertisement
ट्रक से टकराकर जलाशय में गिरी बस, 25 यात्री घायल
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान िजले के कांकसा थाना इलाके के राजबांध स्थित दो नंबर हाइवे पर तीव्र गति से आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री बस अनियंत्रित होते हुये सड़क किनारे मौजूद एक जलाशय में जा गिरी. स्थानीय िनवासी तथा पुलिस की मदद से बस […]
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान िजले के कांकसा थाना इलाके के राजबांध स्थित दो नंबर हाइवे पर तीव्र गति से आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री बस अनियंत्रित होते हुये सड़क किनारे मौजूद एक जलाशय में जा गिरी.
स्थानीय िनवासी तथा पुलिस की मदद से बस में फंसे घायल 25 यात्रियों को क्षतिग्रस्त बस से निकाला गया तथा स्थानीय एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. घायलों में 5 यात्रियों की अवस्था चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार सुबह 9:30 बजे के करीब कृष्णनगर बेनािचति रूट की यात्री बस बर्दवान से दुर्गापुर की तरफ आ रही थी तभी कांकसा के राजबांध के पास तीव्र गति में होने के कारण बस का चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और बस ट्रक के पीछे जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर जलाशय में जा गिरी.
बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है. घटना को लेकर दैनिक यात्रियों ने बताया कि बस के चालक को तीव्र गति से बस चलाने के कारण सोमवार को बुदबुद पुलिस से फटकार लगायी थी. इसके बावजूद दुर्घटना हुयी. घटना के बाद से बस का चालक व खलासी फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को जब्त कर िलया है. घटना को लेकर जांच शुरू की गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement