14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग पर बरसे माकपा के नेता

चुनाव आयोग के दफ्तर में कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जो सीधे राज्य के मंत्रियों को रिपोर्ट करते हैं. यही वजह है कि वाममोर्चा या माकपा नेताओं की ओर से जो चिट्ठी दी जाती है, वह सीधे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के पास पहुंच जा रही है. यह आरोप माकपा केंद्रीय कमेटी के नेता शमिक लाहिड़ी व वरिष्ठ नेता रॉबिन देब ने लगाया.

कोलकाता.

चुनाव आयोग के दफ्तर में कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जो सीधे राज्य के मंत्रियों को रिपोर्ट करते हैं. यही वजह है कि वाममोर्चा या माकपा नेताओं की ओर से जो चिट्ठी दी जाती है, वह सीधे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के पास पहुंच जा रही है. यह आरोप माकपा केंद्रीय कमेटी के नेता शमिक लाहिड़ी व वरिष्ठ नेता रॉबिन देब ने लगाया. वह चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

शमिक ने कहा कि कालीघाट थाना के अतिरिक्त थाना प्रभारी हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें सभा करने से रोक रहे हैं. अनुमति लेने के बावजूद सभा स्थल से खुद की मौजूदगी में माइक खुलवा देते हैं. जबकि पास में तृणमूल कांग्रेस की सभा पर कोई रोक नहीं लगायी जाती. पुलिस तृणमूल के नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. माकपा नेता ने कहा कि जब वे लोग अपनी शिकायत लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर जाते हैं, तो अधिकारी मीटिंग का हवाला देते हुए निकल जाते हैं. वहीं, रॉबिन देब ने कहा कि हमने इस तरह का सीईओ चुनाव आयोग में पहले कभी नहीं देखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें