29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diamond Harbour Lok Sabha Seat : डायमंड हार्बर से क्या जीत का हैट्रिक लगा पाएंगे अभिषेक बनर्जी, भाजपा के साथ है जबरजस्त मुकाबला

Diamond Harbour Lok Sabha Seat : तृणमूल कांग्रेस के युवराज अभिषेक बनर्जी चुनाव लड़ते रहे हैं. इस बार भी अभिषेक यहां से मैदान में हैं. भाजपा ने यहां से अभिजीत दास को उम्मीदवार बनाया है. यहां अल्पसंख्यक वोट पर नजर गड़ते हुए कई पार्टियों ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसमें आइएसएफ ने मंजू लस्कर, एआइएमआइएम ने मो. रबीबुल शेख भी मैदान में हैं.

Diamond Harbour Lok Sabha Seat : डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर यूं तो कम्युनिस्टों का ही दबदबा रहा है. लेकिन जैसे-जैसे राज्य में माकपा कमजोर होती गयी, इस सीट पर भी लाल का असर कम होता गया. सोमेन मित्रा के बाद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने जब से सीट का प्रतिनिधित्व करने आए, तब से इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस का ही जादू चल रहा है. यह संसदीय सीट इस मायने में भी इस समय चर्चा में है, क्योंकि यहां से तृणमूल कांग्रेस के युवराज अभिषेक बनर्जी चुनाव लड़ते रहे हैं. इस बार भी अभिषेक यहां से मैदान में हैं. भाजपा ने यहां से अभिजीत दास को उम्मीदवार बनाया है. यहां अल्पसंख्यक वोट पर नजर गड़ते हुए कई पार्टियों ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसमें आइएसएफ ने मंजू लस्कर, एआइएमआइएम ने मो. रबीबुल शेख भी मैदान में हैं.

Diamon Harbour Pc West Bengal
Diamond harbour lok sabha seat : डायमंड हार्बर से क्या जीत का हैट्रिक लगा पाएंगे अभिषेक बनर्जी, भाजपा के साथ है जबरजस्त मुकाबला 2

डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर एक नजर

भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, डायमंड हार्बर की कुल जनसंख्या 2,221470 थी, जिसमें पुरुष साक्षरता 50.93% और महिला साक्षरता 49.07% थी. अनुसूचित जाति 20.63 % और अनुसूचित जनजाति 0.18 % सामान्य 79.19 % है.यहां घरों की संख्या 496393 है.

साल 2019 के लाेकसभा चुनाव में अभिषेक बनर्जी ने दर्ज की थी जीत

2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने जीत हासिल की थी. अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी के नीलांजन रॉय को पराजित किया था. अभिषेक बनर्जी को 791,127 वोट के साथ 56.13 फीसदी मत मिले थे. उनके मतों में 15.82 फीसदी का इजाफा हुआ था, जबकि बीजेपी नीलांजन रॉय को 4,70,533 वोट के साथ 33.39 फीसदी मत मिले थे. उनके वोट में 17.46 फीसदी का इजाफा हुआ था. माकपा के फवाद हलीम को 93,941 वोट के साथ 6.66 फीसदी मत मिले थे. उनके वोट में 28.00 फीसदी की गिरावट हुई थी. कांग्रेस सौम्या आइच रॉय को 19,828 वोट के साथ 1.4 फीसदी मत मिले थे. उनके वोट में 3.6 फीसदी की गिरावट आई थी.

ममता बनर्जी ने पिछड़े वर्ग का हक मार कर मुसलमानों को आरक्षण दिया : भाजपा

2014 में अभिषेक बनर्जी ने पहली बार सांसद के रूप में हुए थे निर्वाचित

2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने पहली बार सांसद के रूप में निर्वाचित हुए थे. उन्हें 508,481 वोट के साथ 40.31 फीसदी मत मिले थे. सीपीआईएम अबुल हसनत को 437,187 वोट के साथ 34.66 फीसदी मत मिले थे. भाजपा के अभिजीत दास को 200,858 वोट के साथ 15.92 फीसदी मत मिले थे. कांग्रेस के मोहम्मद कमरुज्जमां कमर को 63,047 वोट के साथ 5.00 फीसदी मत मिले थे.

Cyclone Remal: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का रोड शो रद्द, परीक्षाएं टली

अभिषेक बनर्जी के साथ कई विवाद भी जुड़े

हालांकि अभिषेक बनर्जी के साथ कई विवाद भी जुड़े हैं. कोयला तस्करी मामले में केंद्रीय एजेंसियों की ओर से न केवल अभिषेक बनर्जी बल्कि उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी से भी पूछताछ की गयी है. रुजिरा की बहन के साथ भी केंद्रीय एजेंसियों ने पूछताछ की है. इधर शिक्षक नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार आरोपी, सुजय भद्र (कालीघाटेर काकू) की कंपनी भी जांच के दायरे में है. इसी कंपनी के निदेशक अभिषेक बनर्जी भी थे. इस मामले की जांच के तहत अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ की गयी है.

डायमंड हार्बर में 07 विधानसभा क्षेत्र

  • डायमंड हार्बर तृणमूल पन्नालाल हालदार
  • फलता तृणमूल शंकर कुमार नस्कर
  • सातगाछिया तृणमूल मोहन चंद्र नस्कर
  • विष्णुपुर तृणमूल दिलीप मंडल
  • महेशतला तृणमूल दुलाल चंद्र दास
  • बजबज तृणमूल अशोक कुमार देब
  • मेटियाबुर्ज तृणमूल अब्दुल खालेक मोल्ला

मतदाताओं के आंकड़े

  • कुल मतदाता 1878690
  • पुरुष मतदाता 953571
  • महिला मतदाता 925047
  • थर्ड जेंडर 000072

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें