14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखते ही देखते खाली होता गया अकाउंट

कोलकाता: एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर उस कार्ड से कसबा इलाके के एक व्यक्ति के अकाउंट से 40 हजार रुपये निकालने के आरोप में गुप्तचर विभाग की टीम ने तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद आशिफ शेख (37), एैलेन एंटोनी मैस्क्रनिश (37) और इमानुएल ओकपारा ओनेका (35) बताये गये […]

कोलकाता: एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर उस कार्ड से कसबा इलाके के एक व्यक्ति के अकाउंट से 40 हजार रुपये निकालने के आरोप में गुप्तचर विभाग की टीम ने तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद आशिफ शेख (37), एैलेन एंटोनी मैस्क्रनिश (37) और इमानुएल ओकपारा ओनेका (35) बताये गये हैं. इसमें इमानुएल ओकपारा ओनेका एक नाइजेरियन है. तीनों को मुंबई के सांताक्रुज इलाके से दबोचा गया. इस मामले में एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है. गिरफ्तार तीनों को बुधवार को महानगर लाया गया.

पुलिस के मुताबिक मध्य रात अचानक एटीएम से एक के बाद एक रुपये निकालने का मोबाइल में मैसेज देख कर एक ग्राहक के होश उड़ गये. पहले व दूसरे मैसेज में उन्हें एटीएम से 15-15 हजार रुपये निकाले जाने की जानकारी मिली. इसके बाद तीसरे मैसेज में उन्हें 10 हजार रुपये अकाउंट से निकाले जाने का संदेश मिला. तत्काल सौमेंद्र चक्रवर्ती नामक उस व्यक्ति ने इसकी शिकायत गत पांच दिसंबर को कसबा थाने में दर्ज करायी. शिकायत में उन्होंने बताया कि तीन किस्तों में उसके बैंक अकाउंट से एटीएम के जरिये 40 हजार रुपये निकाल लिये गये है.

मुंबई के एटीएम से रुपये निकाले जाने की मिली जानकारी
मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि लालबाजार के बैंक धोखाधड़ी विभाग की टीम ने मामले को अपने हाथों में लिया. जांच में सभी रुपये मुंबई के एक एटीएम से निकाले जाने की जानकारी मिली. उस एटीएम का सीसीटीवी फुटेज मंगाया गया. जहां एक व्यक्ति को रुपये निकलते देखा गया. लेकिन इस व्यक्ति की कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. जिसके कारण पुलिस की पूरी तफ्तीश वहीं रुक गयी.

अचानक मिला सुराग और हाथ लगे तीनों आरोपी
पल्लव ने बताया कि घटना के दो महीने बीतने के बाद अचानक मुंबई पुलिस ने ई-मेल भेज कर रुपये ठगने के मामले में तीन लोगों को 10 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारियों को शक हुआ और उन तीनों का फोटो मंगवाया गया. तीनों आरोपियों में एक व्यक्ति वह था जो इस मामले में एटीएम से रुपये निकाला था, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मुंबई जाकर आसिफ से पूछताछ की, जिसके बाद उससे पूछताछ के बाद उसके अन्य दो साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पहले भी ये तीनों कई लोगों को ई-मेल भेज कर उनसे अपने अकाउंट में रुपये मंगवा कर लोगों को ठग चुके है.

कैसे किया कार्ड का क्लोन
गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने बताया कि दिसंबर महीने में कसबा निवासी सौमेंद्र चक्रवर्ती घूमने के सिलसिले में मुबंई गये थे. वहीं एक दुकान में आइसक्रीम खाने के दौरान बिल देने के समय स्वाइप मशीन से उसके एटीएम कार्ड की जानकारी ले ली गयी थी. बाद में एक खाली कार्ड में उस जानकारी को डालकर उसका क्लोन तैयार कर लिया गया. उस कार्ड से ही रुपये निकाले गये थे. पुलिस आइस क्रीम दुकान में कार्ड स्वाइप करने वाले उस व्यक्ति की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें