20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम ने कहा, लाल बत्ती का इस्तेमाल करना मेरा हक

कोलकाता : लाल बत्ती के इस्तेमाल पर केंद्र सरकार की पाबंदी की अवज्ञा करते हुए टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना नूर-उर-रहमान बरकती ने गुरुवार को कहा कि वह किसी आदेश के पालन के लिए बाध्य नहीं हैं और धार्मिक नेता के तौर पर लाल बत्ती का इस्तेमाल करना उनका अधिकार है. बरकती ने […]

कोलकाता : लाल बत्ती के इस्तेमाल पर केंद्र सरकार की पाबंदी की अवज्ञा करते हुए टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना नूर-उर-रहमान बरकती ने गुरुवार को कहा कि वह किसी आदेश के पालन के लिए बाध्य नहीं हैं और धार्मिक नेता के तौर पर लाल बत्ती का इस्तेमाल करना उनका अधिकार है.

बरकती ने कहा, ‘‘मैं धार्मिक नेता हूं और मैं पिछले कई दशक से लाल बत्ती का इस्तेमाल कर रहा हूं. मैं केंद्र के आदेश का पालन नहीं करता. वो मुझे आदेश देनेवाले कौन होते हैं? बंगाल में केवल राज्य सरकार के आदेश ही प्रभावी हैं. मैं लाल बत्ती का इस्तेमाल करूंगा. बंगाल में किसी ने लाल बत्ती नहीं हटायी है.’

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने के लिए फैसला किया था कि एक मई से सभी वाहनों से लाल बत्ती हटा ली जायेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल के आदेश की अवहेलना करने पर प्रदेश भाजपा ने इमाम की तीखी निंदा की है.

प्रदेश भाजपा की सचिव लॉकेट चटर्जी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार के फैसले की अवहेलना करने का दुस्साहस उनमें कहां से आया? राज्य सरकार को उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. केवल अल्पसंख्यक समुदाय का होने से उन्हें मनमर्जी करने का हक नहीं मिल जाता.’ कोलकाता पुलिस ने बरकती द्वारा लाल बत्ती का इस्तेमाल करने के विषय पर कुछ भी कहने से इनकार किया. पुलिस ने केवल इतना कहा कि उसे इसकी जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें