कोलकाता : कुख्यात बदमाशों ने एक गहने के शोरुम में घुसकर तकरीबन 20 लाख रुपये से ज्यादा की डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. शोरुम के मालिक ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो डकैतों ने दुकान के अंदर ही उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना दक्षिण 24 परगना जिला के सोनारपुर स्टेशन रोड में रविवार शाम 7.30 बजे की है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सात से आठ की संख्या में डकैतों का गिरोह ग्राहक के वेश में शोरुम के अंदर में घुसा और हथियार दिखाकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे. शोरुम के मालिक दीपक देबनाथ भी उस समय वहां मौजूद थे. उन्होंने रोकने की कोशिश की तो गुस्से में आकर डकैतों ने धारदार चाकू से उनपर अनगिनत प्रहार कर उन्हें जख्मी किया फिर गोली मार दी.
इसके बाद अन्य तीन कर्मचारियों को भी धारदार हथियार से जख्मी किया. इसके बाद दुकान से जेवरात व नगदी लेकर वहां से बाहर निकल कर सड़क पर फायरिंग करते हुए व बम फेंकते हुए वहां से भाग गये. इस घटना में एक महिला जख्मी हुई है.
सूचना मिलते ही सोनारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को एमआर बांगुर अस्पताल में भरती किया गया है. इसमें चिकित्सकों ने दुकान के मालिक को मृत बताया. वहीं घायल महिला की हालत गंभीर बनी है. भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की वारदात को अंजाम देने की घटना के बाद से इलाके के लोग काफी आतंकित हैं. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों के शिनाख्त की कोशिश में जुट गयी है.