19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता: गर्भवती महिला से गैंग रेप

पानागढ़: नौकरी की तलाश में पुरुलिया जिले के पाड़ा थाना क्षेत्र से दुर्गापुर आ रहे दंपती को झांसे में लेकर शुक्रवार की रात कांकसा थाना के राजबांध के पास राजकुसुम स्थित कैनल पाड़ा में ऑटो चालक व उसके तीन सहयोगियों ने पति को बंधक बना कर गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया. अपराधियों ने महिला […]

पानागढ़: नौकरी की तलाश में पुरुलिया जिले के पाड़ा थाना क्षेत्र से दुर्गापुर आ रहे दंपती को झांसे में लेकर शुक्रवार की रात कांकसा थाना के राजबांध के पास राजकुसुम स्थित कैनल पाड़ा में ऑटो चालक व उसके तीन सहयोगियों ने पति को बंधक बना कर गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया. अपराधियों ने महिला के पति की बर्बर पिटाई भी की. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने पीड़िता को पुलिस को सौंपा.

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता की मेडिकल जांच दुर्गापुर महकमा अस्पताल में करायी है. इसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. घटना के विरोध में माकपा समर्थकों ने जुलूस निकाला तथा कांकसा थाने का घेराव किया.

ट्रेन से पहुंचे थे राजबांध
पीड़िता ने बताया कि उसका परिवार पुरुलिया जिले के पाड़ा थाना क्षेत्र के बाबुरबाग गांव में रहता है. नौकरी दिलाने के नाम पर पति-पत्नी को दुर्गापुर बुलाया गया था. शुक्रवार की रात दंपती रांची हटिया ट्रेन से राजबांध स्टेशन पर उतर गया. ऑटो चालक ने उन्हें दुर्गापुर छोड़ने की बात कही. ऑटो पर चालक और उसके तीन साथी पहले से ही सवार थे. राजबांध के राजकुसुम कैनल पाड़ा के पास स्थित सुनसान स्थल पर चालक व उसके सहयोगियों ने पति की पिटायी कर उसे बंधक बना लिया तथा गर्भवती पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. दोनों को वहां छोड़ सभी अरोपी भाग गये. शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त दंपती को उठाकर पुलिस को सौंप दिया. पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.

अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भेजा. इधर, स्थानीय कुछ ऑटो चालकों को थाने में बुलाकर पूछताछ की गयी. बाद में सभी को छोड़ दिया गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि अभियुक्त की शिनाख्त नहीं हो पायी है. सभी की तलाश चल रही है.

विरोध जताया
इधर, घटना के प्रतिवाद में कांकसा जोनल गणतांत्रिक महिला समिति ने विभिन्न वामपंथी संगठनों के साथ मिलकर जुलूस निकाला. मौके पर बांकुड़ा की माकपा विधायक देवलिना हेम्ब्रम, पांडेश्वर के विधायक गौरांगो चटर्जी, आउसग्राम के विधायक वासूदेव मेटे, जिला माक पा नेता विरेश मंडल, कांकसा प्रधान निर्मल कौर आदि उपस्थित थीं. गौरतलब है कि गत 13 फरवरी को भी कांकसा थाना के बेलडांगा में पति को बंधक बनाकर आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें