7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस में लगी आग

हावड़ा : हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया गया (12301 अप) के लगेज ब्रेक एंड जेनेरेटर डिब्बे में आग लगने से यात्रियों व ट्रेन के कर्मचारियों में खलबली मच गयी. घटना उस समय घटी, जब ट्रेन के खुलने में मात्र पांच मिनट बाकी था. डिब्बे से धुआं निकलते देख रेलवे कर्मचारियों ने पहले अग्निशमन उपकरण की […]

हावड़ा : हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया गया (12301 अप) के लगेज ब्रेक एंड जेनेरेटर डिब्बे में आग लगने से यात्रियों व ट्रेन के कर्मचारियों में खलबली मच गयी. घटना उस समय घटी, जब ट्रेन के खुलने में मात्र पांच मिनट बाकी था. डिब्बे से धुआं निकलते देख रेलवे कर्मचारियों ने पहले अग्निशमन उपकरण की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे.

आसपास का क्षेत्र धुएं से भर जाने पर दमकल विभाग को आग की सूचना दी गयी. दमकल के चार इंजनों की मदद से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लगेज बे्रक में रखा सामान जल कर खाक हो गया. लगेज ब्रेक में कपड़ों के अलावा प्लास्टिक का सामान व सिगरेट रखे हुए थे. घटना की सूचना मिलने पर डीआरएम अनिर्बान दत्ता के अलावा वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. लगभग दो घंटे विलंब से 6.55 मिनट पर ट्रेन हावड़ा स्टेशन से रवाना हुई.

* कैसे घटी घटना

राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या नौ पर खड़ी थी. शाम 4.55 मिनट पर इसे खुलना था. ट्रेन खुलने के पांच मिनट पहले लगभग 4.50 मिनट पर सभी डिब्बों की बत्ती गुल हो गयी. यात्रियों ने देखा कि इंजन से सटे लगेज ब्रेक एंड जेनेरेटर डिब्बे से काफी धुआं निकल रहा है. ट्रेन के कर्मचारी खुद अग्निशमन उपकरण लेकर आग बुझाने लगे. धुआं ने विकराल रूप धारण कर लिया. बाद में दमकल की गाडि़यां स्टेशन पहुंचीं, लेकिन पर्याप्त जगह नहीं मिलने से पोर्टेबल इंजन मंगाया गया. लगभग आधे घंटे बाद दमकल विभाग ने मोरचा संभाला. दमकल कर्मचारियों को डिब्बे का शीशा भी तोड़ना पड़ा. लगभग शाम 6.30 बजे आग को पूरी तरह बुझा लिया गया. घटना की कवरेज करने पहुंचे प्रिंट व टीवी मीडिया के पत्रकारों से रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा बदसलूकी किये जाने की खबर है.

लगेज ब्रेक में कपड़े, इलेक्ट्रिकल सर्किट, प्लास्टिक का सामान व सिगरेट रखे हुए थे. आग कैसे लगी, यह बता पाना फिलहाल संभव नहीं है. यह जांच का विषय है. फॉरेसिंक जांच में आग लगने का कारण का खुलासा होगा. कुल चार पोर्टेबल इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया गया है.

-समीर चौधरी, डिवीजनल फायर ऑफिसर.

घटना की फॉरेसिंक जांच की जायेगी. चूंकि रेलवे के पास इस जांच की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए हावड़ा सिटी पुलिस व कोलकाता पुलिस से संपर्क किया गया है. लीज के माध्यम से बुकिंग फिलहाल बंद कर दी गयी है.

-अनिर्बान दत्ता, डीआरएम

राजधानी एक्सप्रेस के लगेज ब्रेक में सिगरेट भी मिला है, जबकि सिगरेट की बुकिंग नहीं की गयी थी. बिना बुकिंग किये सिगरेट कैसे लगेज ब्रेक के अंदर पहुंची, यह निश्चित रूप से जांच का विषय है. सीनियर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर इस घटना की जांच करेंगे. जरूरत पड़ने पर चीफ सेफ्टी ऑफिसर भी घटना की जांच कर सकते हैं. घटना की हकीकत जल्द सामने आ जायेगी. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. आग कैसे लगी, यह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना से दूसरी ट्रेनों के आवागमन में कोई असर नहीं पड़ा है.

-आरएन महापात्र, सीपीआरओ, पूर्व रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें