7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमदम स्टेशन के पास लोकल ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतरे, दिनभर परेशान रहे ट्रेन यात्री

कोलकाता: सियालदह जा रही रानाघाट इएमयू लोकल ट्रेन के 7 डिब्बे शनिवार सुबह दमदम स्टेशन के पास पटरी से उतर गये. जिसके चलते व्यस्त दमदम-सियालदह मार्ग पर लोकल ट्रेन सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई. यात्रियों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा. पूर्व रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, सुबह छह बज कर पांच मिनट पर […]

कोलकाता: सियालदह जा रही रानाघाट इएमयू लोकल ट्रेन के 7 डिब्बे शनिवार सुबह दमदम स्टेशन के पास पटरी से उतर गये. जिसके चलते व्यस्त दमदम-सियालदह मार्ग पर लोकल ट्रेन सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई.

यात्रियों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा. पूर्व रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, सुबह छह बज कर पांच मिनट पर दमदम स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो से डाउन रानाघाट-सियालदह लोकल ट्रेन (31612 डाउन) के रवाना होने के तुरंत बाद ही उसके पीछे के सात डिब्बे पटरी से उतर गये. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. सुबह 6.05 बजे यह ट्रेन जब दमदम स्टेशन से निकली उस वक्त इसकी गति कम थी. गति तेज होने के पहले ही इसके पीछे के सात डिब्बे बेपटरी हो गये. यात्रियों में चीख पुकार मच गयी.

लेकिन आश्चर्यजनक रूप से कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि सुबह हुए इस हादसे के बाद से ही सियालदह मेन लाइन में ट्रेन सेवा बुरी तरह बाधित हो गयी. सियालदह-बनगांव, रानाघाट-कृष्णनगर, बारासात सहित कई शाखाओं के यात्रियों को भारी परेशानी ङोलनी पड़ी. लोगों को ट्रेन के बदले बसों का सहारा लेना पड़ा. इसकी वजह से बसों में भी भारी भीड़ देखने को मिली.

पूर्व रेलवे के सीपीआरओ रवि महापात्र ने बताया कि दमदम में ट्रेन क्यों बेपटरी हुई इसकी जांच की जा रही है. प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि फिश प्लेट खुलने की वजह से यह हादसा हुआ. लेकिन जांच से ही इसकी पुष्टि हो सकेगी. ट्रेनों के डिब्बों को तो देर शाम पटरी पर ला दिया गया लेकिन परिसेवा सामान्य होते-होते देर रात हो गयी. पटरी पर डिब्बों को लाने के लिए क्रेन का भी सहारा लिया गया. हादसे की वजह से 50 से अधिक लोकल ट्रेनों को रद्द कर देना पड़ा. लोकल ट्रेनों के रद्द होने पर भी लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द नहीं किया गया. हालांकि सभी ट्रेनें विलंबित हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें