मालदा: 17 वर्षीय एक मूक व बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में वामनगोला पुलिस ने 70 वर्षीय एक वृद्ध को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पुलीन राय है.
यह घटना वामनगोला थाना के शीषकुड़ी गांव में घटी. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को नाबालिगा अपने पिता की खोज में खेत में गयी थी. उस समय पुलीन राय खेत में काम कर रहे थे. नाबालिगा को अकेला पाकर खेत में ही उसने दुष्कर्म किया. बाद में आसपास के लोग वहां पहुंच कर रंगे हाथ पुलीन को धर-दबोचा.
गुरुवार को इस घटना को लेकर गांव में सालिशी सभा बुलायी गयी थी. लेकिन उक्त सभा में पुलीन राय हाजिर नहीं हुआ. उसके बाद नाबालिगा के घर के लोगों ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज करायी. कल रात में ही पुलिस ने पुलीन को गिरफ्तार किया. आज उसे अदालत में पेश किया गया था, अदालत ने उसे 14 दिन की जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
काशीपुर : पड़ोसी ने किशोरी से किया दुष्कर्म
कोलकाता: उत्तर कोलकाता के काशीपुर थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी का 16 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में काशीपुर थाने में मामला किया गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम शेख अफसर अली (25) बताया गया है, वह पेशे से ऑटो चालक है और मूलत: ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले के आउल थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात 10.35 से 12.30 बजे के करीब काशीपुर रोड की रहनेवाली 16 वर्षीय किशोरी अपनी दादी मां के लिए पुड़ी लेने जा रही थी, उसी समय शेख अफसर ने उसे अपने कमरे में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. काफी देर तक पोती नहीं मिलने पर दादी ने स्थानीय लोगों को उसकी जानकारी दी, उसके बाद शेख अफसर के कमरे से किशोरी को बेहोशी की अवस्था में बरामद किया गया.
पीड़िता के परिजनों ने काशीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस शेख अफसर अली को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. आरोपी के खिलाफ नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का भी मामला दर्ज किया गया है.