23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल ने राज्य सरकार की उपलब्धियों की तारीफ की

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन ने माओवादी प्रभाव वाले जंगलमहल और दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्रों में शांति वापस लौटाने में राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2013 उपलब्धियों का और लोगों के विकास का वर्ष रहा है. नारायणन ने 65वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘वर्ष […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन ने माओवादी प्रभाव वाले जंगलमहल और दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्रों में शांति वापस लौटाने में राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2013 उपलब्धियों का और लोगों के विकास का वर्ष रहा है. नारायणन ने 65वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘वर्ष 2013 उपलब्धियों का वर्ष रहा है. जंगलमहल में शांति बहाल की गयी है. यह छोटी उपलब्धि नहीं है. यह राज्य सरकार द्वारा किये गये व्यापक विकास कार्यों का परिणाम है.’’

उन्होंने कहा कि दार्जीलिंग और तराई तथा दुआर्स में विकास गतिविधियों के भी परिणाम दिखाई दे रहे हैं. राज्य की जीडीपी-एसडीपी 7.6 प्रतिशत थी जहां पूरे देश के लिए यह 4.96 प्रतिशत रही. नारायणन ने राज्य की करीब 9 करोड़ जनसंख्या में से 3.2 करोड़ लोगों को 2 रपये प्रति किलोग्राम खाद्यान्न योजना के दायरे में लाने में सरकार की सफलता पर प्रसन्नता जताई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें