सूरी: पुलिस ने आज कहा कि वह पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में वीभत्स सामूहिक बलात्कार के 13 आरोपियों का रिमांड हासिल करने की दोबारा मांग करेगी.पश्चिम बंगाल सरकार ने आरोपियों का रिमांड प्राप्त करने की मांग करने में असफल रहने पर कल जिले के पुलिस अधीक्षक को पद से हटा दिया था.
लोक अभियोजक रंजीत गांगुली ने कहा, ‘‘13 आरोपियों को आज दोपहर दो बजे अदालत में पेश किया जाएगा। हमने उनकी पुलिस हिरासत की अर्जी दी है.’’ बोलपुर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट पीयूश घोष ने कल उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
इस बीच सूरी के एक अस्पताल के चिकित्सकीय दल ने आज उस लड़की की चिकित्सकीय जांच की जिससे खाप पंचायत के आदेश पर बीरभूम जिले के लाभपुर में सामूहिक बलात्कार किया गया था. अस्पताल सूत्रों ने कहा कि उसकी स्थिति स्थिर है और वह भोजन ले रही है.