9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में दुष्कर्म की वारदातें नहीं थम रहीं

पिछले दिनों उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में किशोरी से दो बार सामूहिक दुष्कर्म के बाद जला कर मारने की घटना को लेकर हुए देश भर में प्रदर्शन किये गये. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व संगठनों ने सड़क पर उतर कर राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर अपना विरोध प्रकट किया. इसके […]

पिछले दिनों उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में किशोरी से दो बार सामूहिक दुष्कर्म के बाद जला कर मारने की घटना को लेकर हुए देश भर में प्रदर्शन किये गये. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व संगठनों ने सड़क पर उतर कर राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर अपना विरोध प्रकट किया.

इसके बावजूद दुष्कर्म की घटनाएं कम नहीं हुईं. विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि राज्य सरकार दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर त्वरित व सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे अपराधियों में भय नहीं है और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. जहां पिछले दिनों उत्तर 24 परगना के ही बशीरहाट में एक विकलांग लड़की से दुष्कर्म किया गया. वहीं राज्य के अन्य इलाकों से भी कई जघन्य दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं.

दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या
कोलकाता: कटवा थाना क्षेत्र के जाजीग्राम के सिपाहीघाट इलाके से स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को 32 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया. महिला के शव के पास एक बच्चे को रोते हुए पाया गया. प्रारंभिक जांच के अनुसार, महिला की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. स्थानीय निवासियों में रोष है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने पीड़िता के नाबालिग पुत्र का हवाला देते हुए कहा कि महिला को मुर्शिदाबाद के एक व्यक्ति ने प्रलोभन दिया था. महिला के उस आदमी के साथ अवैध संबंध थे. मृतका के गले और शरीर पर घाव के कई निशान थे. शव को बरामद कर पुलिस ने कटवा महकमा अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस बच्चे को अपने साथ ले गयी. मृतका मुर्शिदाबाद जिले के लालबाग इलाके की निवासी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उक्त महिला युवक के साथ कटवा में इधर-उधर भटक रही थी. संभवत: युवक उसका प्रेमी था और हत्या कर फरार हो गया. पुलिस मुर्शिदाबाद जिला पुलिस से संपर्क कर युवक के संबंध में जानकारी ले रही है. पुलिस अधीक्षक एसएमएच मिर्जा ने कहा कि हत्या का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा.

आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म
कोलकाता. लावदोहा थाना क्षेत्र के रसिक डांगा में साढ़े पांच साल की आदिवासी बच्ची के साथ स्थानीय युवक ने दुष्कर्म किया. इसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. पीड़िता को गंभीर हालत में दुर्गापुर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. ग्रामीणों के अनुसार, रसिक डांगा में साढ़े पांच वर्षीय आदिवासी बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. पड़ोसी युवक उसे बहला-फुसला कर गांव से बाहर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया. गंभीर हालत में उसे छोड़ कर भाग गया. तलाश करने के दौरान परिजनों ने उसे खोज निकाला. काफी पूछने के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी दी. पीड़िता के पिता ने लावदोहा थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. लावदोहा थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी है, मामले की जांच शुरू कर दी गयी है, फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें