17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा में नमो टी स्टॉल का उदघाटन

हावड़ा: पांच फरवरी को ब्रिगेड में होनेवाली नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने व अधिक लोगों की भीड़ जुटाने के उद्देश्य से हावड़ा स्टेशन के पास जीआर रोड पर ‘नमो टी स्टॉल’ का उदघाटन किया गया. उदघाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने किया. उन्होंने पहली चाय का कप जिला अध्यक्ष तुषार कांति […]

हावड़ा: पांच फरवरी को ब्रिगेड में होनेवाली नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने व अधिक लोगों की भीड़ जुटाने के उद्देश्य से हावड़ा स्टेशन के पास जीआर रोड पर ‘नमो टी स्टॉल’ का उदघाटन किया गया. उदघाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने किया.

उन्होंने पहली चाय का कप जिला अध्यक्ष तुषार कांति दास के हाथों में देकर इसकी शुरुआत की. श्री सिन्हा ने कहा कि पांच फरवरी को ब्रिगेड में नरेंद्र मोदी की सभा होगी. चूंकि पहले श्री मोदी भी चाय विक्रेता थे, इसलिए लोगों के बीच चाय बेच कर हमलोग प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा यह भारत में ही संभव है कि, एक चाय विक्रेता भी देश के प्रधानमंत्री पद का दावेदार हो सकता है. उन्होंने कहा कि मोदी की प्रत्येक सभा में जन- सैलाब उमड़ रहा है. कोलकाता में भी होनेवाली सभा में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ होगी. मौके पर रितेश तिवारी, उमेश राय, संजय सिंह, तारकनाथ साव, विनय अग्रवाल, ओम प्रकाश सिंह, विशाल जायसवाल, सुरेंद्र जैन के अलावा जिला भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

अब बिहार से लोग नहीं आ रहे बंगाल
मध्यमग्राम कांडपर श्री सिन्हा ने कहा कि, एक वक्त था कि बिहार से लोग बंगाल आते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा. बंगाल की कानून-व्यवस्था इस कदर लचर हो चुकी है कि बिहार से आनेवाले लोग फिर से अपने प्रदेश लौटने को मजबूर हो रहे हैं.

मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए विशेष तैयारियां
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने माहेश्वरी सदन में राज्य स्पोर्ट्स सेल के सम्मेलन में उसमें भाग लेने वालों से कहा कि उन्हें खिलाड़ियों, कोच व खेल प्रशासकों से मिलकर रैली को सफल बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए. उन्होंने सौरभ गांगुली, लक्ष्मी रतन शुक्ला, मनोरंजन भट्टाचार्य, सुभाष भौमिक व सुब्रत दत्ता से भी सेल के प्रतिनिधियों को मिलने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को गिरीश पार्क से धर्मतला स्थित सर आशुतोष मुखर्जी की मूर्ति तक ‘रन फॉर मोदी’ दौड़ का आयोजन होगा. सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा स्पोर्ट्स सेल के संयोजक समीरन साहा ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें