कोलकाता: भाजपा ने बांग्लादेश से वहां के अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को फौरन नियंत्रण में करने की मांग की है. इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा के एक सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बांग्लादेश डिप्टी हाई कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा.
श्री सिन्हा ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में वहां के अल्पसंख्यकों हिंदू पर बेतहाशा अत्याचार किया जा रहा है. हिंदू के साथ-साथ बौद्ध व ईसाइयों पर भी जुल्म ढाया जा रहा है. उनकी हत्या की जा रही है. उनकी संपत्ति लूटी जा रही है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए भयभीत किया जा रहा है. जिसके कारण बड़ी संख्या में हिंदू, बौद्ध व ईसाई वहां से भाग कर भारत आ रहे हैं, इससे भारत में शांति व्यवस्था पर खराब प्रभाव पड़ने की आशंका है.
श्री सिन्हा ने आरोप लगाया कि पहले तो वहां के विपक्षी दल जमायते इसलामी व बीएनपी ही हिंदू व अन्य अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार करते थे, अब वहां की सत्तारूढ़ दल भी इस घिनौने खेल में शामिल हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह कितनी अजीब बात है कि जिस देश को बनाने में भारती की सबसे प्रमुख भूमिका रही है, उसी देश में आज हिंदू पर अत्याचार किया जा रहा है. जिसे फौरन रोकना होगा, वर्ना इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.