हावड़ा: छिटपुट घटनाओं को छोड़ हावड़ा नगर निगम का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. हालांकि कुछ बूथों पर इवीएम में गड़बड़ी, बमबाजी व बम मिलने से कुछ देर के लिए तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया, लेकिन सिटी पुलिस की चुस्त-दुरस्त व्यवस्था की वजह से मतदान शांतिपूर्ण रहा. वहीं दूसरी तरफ वाम मोरचा ने उत्तर हावड़ा के 13 वार्डो में बूथ दखल, माकपा उम्मीदवारों को पीटने व बूथ में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि निगम चुनाव में वोटों की लूट हुई है और इस प्रकिया में प्रशासन का अहम योगदान रहा है.
उन्होंने उत्तर हावड़ा के 13 वार्डो में पुन: मतदान कराये जाने की मांग चुनाव आयोग से की है. इसके अलावा वार्ड-1 में उप मेयर व उम्मीदवार कावेरी मैत्र के साथ बदसलूकी व धक्का-मुक्की, वार्ड-13 में बमबाजी, वार्ड-46 में बमों की बरामदगी, वार्ड-50 में माकपा के बूथ में तोड़फोड़ की घटना घटी है. डीएम शुभांजन दास ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है.
उपमेयर से धक्का-मुक्की
घुसुड़ी के वोट बागान में उम्मीदवार व उप मेयर कावेरी मैत्र के साथ बदसलूकी व धक्का-मुक्की की गयी है. आरोप तृणमूल समर्थकों पर है. उप मेयर ने बताया कि वोट बागान में फरजी मतदान किये जाने की खबर मिलते ही वह वहां पहुंचीं. तृणमूल समर्थकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. हालांकि तृणमूल समर्थकों ने इस आरोप को गलत बताया. दूसरी तरफ वार्ड संख्या 5 व 6 के माकपा उम्मीदवार अमल घोष और अभिजीत सेन गुप्ता के साथ मारपीट किये जाने का आरोप स्थानीय तृणमूल समर्थकों पर लगा है.
वार्ड-13 में बमबाजी
वार्ड 13 के वाटकिन्स लेन में दोपहर 12 बजे सेवा संग समिति मतदान केंद्र में सैकड़ों की तादाद में राजनैतिक दल के समर्थक पहुंचे व केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश की. पुलिस को हालात को काबू करने के लिए थोड़ा बल का प्रयोग करना पड़ा. भागने के दौरान मतदान केंद्र के सामने एक बम भी फेंका गया. हालांकि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ.
वार्ड-46 में मिला जिंदा बम
वार्ड-46 के षष्टीतल्ला स्थित गरफा प्राथमिक विद्यालय के पास 18 जिंदा बम बरामद किये गये. इस दौरान मतदाताओं ने एक को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. खबर मिलते ही बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंची. सभी बमों को जब्त करते हुए उसे निष्क्रिय कर दिया गया.
वार्ड-24/26 में इवीएम में गड़बड़ी
वार्ड 24 के बूथ नंबर 7 व वार्ड 26 के महाकाली बालिका विद्यालय में इवीएम में गड़बड़ी होने से कुछ देर तक मतदान बाधित रहा. हालांकि, तुरंत बाद उसे ठीक कर लिया गया. इसके बाद मतदान शुरू हो गया.
वार्ड 38 में माकपा समर्थक पिटे
वार्ड 38 के शेख पाड़ा के बूथ में माकपा एजेंट मिहिर बनर्जी व दिलीप साहा को पीटा गया.
वार्ड 47 में बमबाजी, एक घायल
वार्ड 47 में बमबाजी के दौरान एक माकपा समर्थक शेख बादशाह के घायल होने की खबर है. उसे हावड़ा जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. आरोप तृणमूल समर्थकों पर है.
वार्ड-50 में बूथ पर तोड़फोड़
वार्ड 50 में मतदान केंद्र के सामने बने माकपा के कैंप को तोड़ डाला गया. कैंप में रखे कुर्सी-टेबल को बाहर फेंक दिया गया.