कोलकाता : नमक की कमी की अफवाह उड़ा कर लोगों को लूटने की कोशिश करनेवाले दुकानदारों के खिलाफ राज्य सरकार कार्रवाई करेगी. ये बातें खाद्य मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक ने बारासात के विभिन्न राशन दुकान और बाजार का दौरा करने के बाद कहीं.
उन्होंने कहा कि बाजार का दौरा करने के बाद उन्होंने पाया कि कहीं भी नमक की कोई कमी नहीं है.
सभी जगहों पर पर्याप्त मात्र में नमक उपलब्ध है. नमक के संकट का कोई सवाल नहीं है. उन्होंने सुबह बारासात के बड़ाबाजार, छोटा व पुरातन बाजार और रेल स्टेशन का बाजार का दौरा किया. उन्होंने दुकानदारों और ग्राहकों से नमक की उपलब्ध के बारे में बात की.
उन्होंने बताया कि दुकानदार और ग्राहक से बात करने के बाद पाया कि नमक की संकट जैसी कोई स्थिति नहीं है. कुछ मुनाफाखोर इस प्रकार की अफवाह उड़ा कर लाभ कमाने में लगे हुए हैं, उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जायेगा.
नमक की कमी की अफवाह उड़ाने वाले व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सभी जगहों पर नमक की पूर्ण उपलब्धता है.