कोलकाता: एक मुसलमान भाई मोहम्मद फैज खान बीते 10 नवंबर, गोपाष्टमी के दिन से दिल्ली के जंतर-मंतर पर गो-वध पर पूर्ण प्रतिबंध व गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं.
मो. फैज छत्तीसगढ़ के एक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे. सरकारी नौकरी छोड़ कर वे गो रक्षा के आंदोलन से जुड़ गये. उनका कहना है कि वह कोई भी काम जिससे मेरे अजीम मुल्क हिंदुस्तान में अमन और भाईचारा बढ़े, वह काम कभी इसलाम विरोधी नहीं हो सकता और नि:संदेह जब एक मुसलमान गौ रक्षा का कार्य करता है तो इससे मुल्क में अमन और भाईचारा बढ़ता है.
उधर, स्वयंसेवी संस्था जागो स्वाभिमानी के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय, फैज से प्रेरित होकर 15 नवंबर को महानगर के महाजाति सदन के पास पूर्वाह्न् 11 बजे से आमरण अनशन करेंगे.