कोलकाता: सीमा शुल्क अधिकारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से डेढ़ किलो से ज्यादा सोना बरामद किया.
इसकी कीमत 70 लाख रुपये से ज्यादा बतायी जाती है. यात्री सोने की तस्करी के प्रयास में था.
सहायक सीमा शुल्क आयुक्त आरएस मीणा ने कहा कि बैंकाक से पहुंचे बी जकारिया नाम के व्यक्ति के थैले की जांच के दौरान सीमा शुल्क के अधिकारियों ने पाया कि उसने बैटरियों के अंदर सोने को छिपा रखा है. मीणा ने कहा कि सोने का वजन करीब 1. 652 किलो था और इसकी कीमत कम से कम 72 लाख रुपये आंकी गयी.