कोलकाता: चॉकलेट दिलाने के नाम पर छह साल की बच्ची का अपहरण कर टैक्सी में लेकर भाग रहे एक युवक को शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपी का नाम जुल्फिकार अली बताया गया है. वह बच्ची के घर के पड़ोस में रहता था. पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम उर्दू ट्यूशन पढ़ कर लौटते समय बच्ची घर के पास की एक दुकान में चाकलेट खरीद रही थी. उसी समय जुल्फिकार वहां पहुंचा और उसे अच्छा चाकलेट दिलाने के बहाने एसएन बनर्जी रोड से एक टैक्सी में बिठाया, जिसके बाद उसे दक्षिण कोलकाता की तरफ ले जाने लगा. सूझबूझ का परिचय देते हुए बच्ची टैक्सी में शोर मचाने लगी, जिसे चुप कराने के लिए वह उसे पीटने लगा. उधर इन सब हरकतों को देख कर टैक्सी चालक को शक हुआ और उसने थियेटर रोड के निकट एसी मार्केट के पास टैक्सी रोक दी, जिसे देख आस पास के लोग वहां इकट्ठे हो गये.
बच्ची ने सभी को पूरा मामला बताया और अपने पिता का फोन नंबर दिया. उधर फोन पर पता करने पर बच्ची की बात सच निकली. जिसके बाद लोग जुल्फिकार को पीटने लगे. तभी वहां पुलिस आ पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह इस बच्ची को बेचने के इरादे से उसे लेकर भाग रहा था. मंगलवार को उसे अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.