– प्रेमी ने प्रेमिका को रेडलाइट इलाके में बेचा
– युवती को एनजीओ की मदद से असम उसके घर भेजने की तैयारी
सिलीगुड़ी : असम से सिलीगुड़ी घुमाने लाये अपनी प्रेमिका को मोहम्मद सहीदुल ने रेड लाइट इलाके में बेच दिया था. रेड लाइट इलाके से उद्धार अमिरुल निशा ने यह खुलासा किया.
अमिरुल निशा ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेमी मोहम्मद सहीदुल 8 अक्टूबर को उसे सिलीगुड़ी घूमाने लेकर आया था. उसी दिन रेड लाइट इलाके में उसे बेच कर भाग गया. तब से वह रेड लाइट की गलियों में भटक रही थी. इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती रेड लाइट इलाके के घूम रही थी.
इसी दौरान एक पुलिस वाहन रेड लाइट इलाके के सामने खड़ी थी. यह देख युवती ने पुलिस को यह बताने में सफल रही कि उसे उसके प्रेमी ने बेच कर भाग गया हैं. यह सुन पुलिस ने प्लानिंग के जरिय युवती को रेड लाइट इलाके से उद्धार किया.
युवती को एनजीओ की मदद से असम उसके घर भेजने की तैयारी की जा रही हैं. इसकी जानकारी युवती के परिवार वाला को पुलिस ने दे दी हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में कर रही है.