कोलकाता: पाटुली के फ्लैट में एक-दूसरे पर चाकू से वार करने के बाद जहर खाने की घटना में नया खुलासा हुआ है. इस घटना में मृत प्रेमिका मिनाक्षी दत्ता चौधरी (40) के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह उसके सीने में अंदरूनी चोट बतायी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक चूहा मारने का जो जहर मिनाक्षी को दिया गया था, उससे उसकी मौत नहीं हो सकती थी.
लेकिन जहर देने के बाद उसके साथ हाथापाई के दौरान उसके सीने में कई अंदरूनी चोट लगी, जिससे अस्पताल ले जाने पर उसने दम तोड़ दिया.वहीं इसकी जानकारी के बाद शुक्रवार को मिनाक्षी की मां लीला दत्ता ने बेटी के प्रेमी व आरोपी युवक सरोज राय (50) के खिलाफ हत्या की शिकायत पाटुली थाने में दर्ज करायी है.
लीला ने कहा है कि सरोज पहले भी मिनाक्षी पर जानलेवा हमला कर चुका है. पुलिस ने लीला की शिकायत दर्ज कर आरोपी के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ज्ञात हो कि गुरुवार सुबह पाटुली इलाके के श्री कॉलोनी के एक फ्लैट के अंदर आपस में विवाद के दौरान एक प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे पर हमला कर जहर खा लिया था. इस घटना में प्रेमिका मिनाक्षी की मौत हो गयी थी. घटना के बाद प्रेमी सरोज राय का बांगुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.