कोलकाता : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने दोषी सांसदोंविधायकों पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को निष्प्रभावी करने के लिए लाए गए विवादास्पद अध्यादेश की आलोचना करने के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रुख का आज स्वागत किया और कहा कि राहुल ने सैद्धांतिक रुख अपनाया है.
चटर्जी ने कहा, ‘‘वह (राहुल) एक युवा हैं. वह युवाओं के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने मुद्दे पर सैद्धांतिक रुख अपनाया है. यह अच्छा है.’’माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा, ‘‘संसद की अनदेखी कर किसी भी स्वरुप में अध्यादेश का मार्ग अपनाए जाने के हम विरोधी हैं.’’सलीम ने कहा कि राहुल गांधी नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करने की बात करते हैं. शायद उन्होंने उनकी (नई पीढ़ी) इच्छाओं को माना है.