कोलकाता: कोयला खदान क्षेत्र में स्थित स्कूलों में शिक्षा प्रदान करनेवाले शिक्षकों ने अपने अधिकारों की मांग करते हुए 23 सितंबर को हड़ताल की धमकी दी थी. इसके बाद कोल इंडिया प्रबंधन ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को मुख्यालय बुलाया और उनके साथ बैठक की. प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बाद कोयला खदान शिक्षक संघ ने फिलहाल हड़ताल वापस ले लिया है. शनिवार को संघ के महासचिव सीडी सिंह सहित अन्य प्रतिनिधि कोल इंडिया मुख्यालय पहुंचे व कंपनी के कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान सीडी सिंह ने कहा कि कोल इंडिया के विभिन्न अनुषंगी कंपनी क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के अनुदानित शिक्षकों को कोलकर्मी के समतुल्य श्रेणी एक वेतन दिया जाये, क्योंकि शिक्षकों को जो वेतन मिलता है, उससे उनका गुजारा कर पाना संभव नहीं है. रेल, डीवीसी व सेल में जिस प्रकार से शिक्षा नीति तैयार की गयी है, उसी प्रकार कोल इंडिया में भी शिक्षा नीति लागू हो.
शिक्षा संबंधित जो भी बैठक हो, उसमें संघ के प्रतिनिधि भी शामिल हों. शिक्षकों ने स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर ध्यान देने की मांग की. बैठक में कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से कल्याण विभाग के मुख्य महाप्रबंधक भगवान पांडे, वरिष्ठ प्रबंधक देवाशीष दास, उपप्रबंधक (सुरक्षा व कल्याण) राहुल झा उपस्थित रहे. संघ की ओर से महासचिव सीडी सिंह,एसएन मिश्र, सुमन पांडे, व्यास सिंह, विजय राजभर, बाबूलाल यादव, अजय कुमार साव, गणोश प्रसाद मिश्र, शिवजी सिंह उपस्थित रहे.