कोलकाता: सारधा समूह में पैसा जमा करनेवाले कुछ लोगों को राज्य सरकार 30 सितंबर को क्षतिपूर्ति की राशि प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं जमकर्ताओं को जमा राशि देंगी. राइटर्स बिल्डिंग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से करीब 50 करोड़ रुपये वितरित किये जायेंगे.
गौरतलब है कि सारधा कांड के जमाकर्ताओं के पैसे वापस करने के लिए जस्टिस श्यामल सेन की कमेटी ने कहा था कि उन 800 लोगों को दुर्गा पूजा से पहले ही पैसे मिल जायेंगे, जिनकी राशि 10 हजार रुपये से कम है.
सारधा कांड की जांच कर रहे जस्टिस श्यामल सेन ने बताया कि सुदीप्त सेन पैसा लौटाने के लिए अपनी संपत्ति को बेचने पर तैयार हो गया है. शुक्रवार को जस्टिस सेन के आयोग के सामने सुदीप्त सेन को पेश किया गया. करीब दो घंटे तक सुनवाई चली.