Advertisement
सारधा के बाद अब एमपीएस पर गिरी गाज, कई ठिकानों पर हुई छापेमारी
कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले के बाद सीबीआइ की नजर अब अन्य चिटफंड कंपनियों पर टिक गयी है. सीबीआइ के इसी अभियान के तहत मंगलवार की सुबह कोलकाता व संलग्न इलाकों में सीबीआइ के अधिकारियों ने चिटफंड कंपनी एमपीएस के ठिकानों पर छापेमारी की. उल्लेखनीय है कि एमपीएस के मालिक प्रेमनाथ मान्ना को पहले ही […]
कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले के बाद सीबीआइ की नजर अब अन्य चिटफंड कंपनियों पर टिक गयी है. सीबीआइ के इसी अभियान के तहत मंगलवार की सुबह कोलकाता व संलग्न इलाकों में सीबीआइ के अधिकारियों ने चिटफंड कंपनी एमपीएस के ठिकानों पर छापेमारी की.
उल्लेखनीय है कि एमपीएस के मालिक प्रेमनाथ मान्ना को पहले ही गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार को उनके लेकटाउन स्थित आवास पर भी सीबीआइ की टीम ने तलाशी चलायी तथा उनकी पत्नी से पूछताछ की.
सीबीआइ की 12 से 14 टीम कोलकाता के लेकटाउन, संतोषपुर सहित कई इलाकों में छापेमारी और तलाशी की. इनमें करीब 60 से 70 खुफिया विभाग के कर्मचारी व अधिकारी शामिल थे. तलाशी अभियान उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 पगरना के विभिन्न इलाकों में भी चलायी गयी.
सीबीआइ अधिकारियों का कहना है कि तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये. इसके पहले रविवार को सीबीआइ की ओर से कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया था. सुदीप्त सेन के सलाहाकार शिव नारायण दास को सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement