नयी दिल्ली : सीबीआई ने सारधा चिटफंड घोटाला मामले में असम से संबंधित दो और मामले दर्ज किये.गौरतलब है कि सारधा घोटाला मामला जब से प्रकाश में आया है, पश्चिम बंगाल में हंगामा मचा हुआ है.
यहां तक कि इस घोटाले की आंच ममता बनर्जी सरकार तक पहुंच गयी है और इस मामले में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी भी हुई है. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सृंजय घोष को भी सीबीआई ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है.

