कोलकाता : सारधा घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. यह कहना है पार्टी के वरिष्ठ नेता सब्रत मुखर्जी का. आज मदन मित्रा का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई का समन मिलने से कोई दोषी साबित नहीं हो जाता. मित्रा को सीबीआई ने सारधा घोटाला मामले में समन भेजा है.
पहले सीबीआई को इसे साबित करने दीजिए. किसी के दोषी साबित होने से पहले किसी को दोषी करार देना अच्छा नहीं है. तृणमूल कांग्रेस और सरकार को बदनाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सारधा घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने पश्चिम बंगाल परिवहन मंत्री मदन मित्रा को इस संबंध में पूछताछ के लिए एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए समन भेजे हैं.

