बर्दवान-पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम थाना के एकग्राम में वृद्धा को अकेला पाकर एक युवक द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म की कोशिश किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. वृद्धा द्वारा शोरगुल करने पर स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को पकड़ कर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
पुलिस ने अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम अनिल माद्दी (27) बताया गया है. अभियुक्त युवक भातार थाना के रामचन्द्रपुर गांव का रहने वाला है. वह आउसग्राम में अपने मामा के घर रहता था. गांव में ही केवल लाइन का काम करता था. पुलिस ने बताया कि केबल का मासिक वेतन लेने के लिए अनिल उक्त वृद्धा के घर के पास गया हुआ था. वृद्धा को अकेला देख वह उसे जबरन पकड़ कर बांस के बागान में ले जाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की.
वृद्धा की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय युवक एकत्र हो गए तथा अभियुक्त को पकड़कर उसकी पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है.