सिलीगुड़ी : ससुरालियों से प्रताड़ित रूचिता अग्रवाल मामले में नया मोड़ आ गया है. अब-तक अंडरग्राउंड रहे ससुर ओमप्रकाश अग्रवाल,सास पुष्पा देवी, पति विनय सोमवार शाम को अचानक गरम तेवर के साथ प्रकट हो गये.
सेवक रोड स्थित इलेक्ट्रिक प्रतिष्ठान में शाम तकरीबन 4.30 बजे ओमप्रकाश अपने कई आदमियों को साथ लेकर अचानक पहुंचे और प्रतिष्ठान में पहले से मौजूद रूचिता के चाचा प्रदीप बंसल उर्फ टिटू साथ उनकी नोंक-झोंक हुई.
बाद में सिलीगुड़ी थाना को शिकायत कर मौके पर पुलिस को भी बुलवाया और प्रतिष्ठान को जबरन कब्जा करने का आरोप लगाकर टीटू और उनके भांजे रोहित गोयल को पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस सिलीगुड़ी थाना ले आयी.