आसनसोल : शुक्रवार की रात पूर्व रेलवे आसनसोल आरपीएफ, स्पेशल टास्क फोर्स एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया.
Advertisement
पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
आसनसोल : शुक्रवार की रात पूर्व रेलवे आसनसोल आरपीएफ, स्पेशल टास्क फोर्स एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ को जानकारी मिली थी कि आसनसोल रेलवे कॉलोनी आराडांगा के निकट कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. आरपीएफ, एसटीएफ एवं […]
आरपीएफ को जानकारी मिली थी कि आसनसोल रेलवे कॉलोनी आराडांगा के निकट कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. आरपीएफ, एसटीएफ एवं उत्तर थाना पुलिस अपने साथ मिलकर आपस में समन्वय बनाया तथा अपराधियों को धर दबोचने की योजना बनाई.
ऐसे हुई अपराधियों की गिरफ्तारी
आसनसोल एसटीएफ टीम को खुफिया विभाग से यह सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी आराडांगा के निकट केंद्रीय विद्यालय के समीप झाड़ियों में कुछ कुख्यात अपराधी जुटे हुए हैं एवं किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में हैं.
रात के करीब सवा दस बजे संयुक्त टीम ने घात लगाकर निगरानी की. रात ग्यारह बजे के करीब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और उन्हें भागने का कोई मौका दिए बिना उन्हें दबोच लिया. पूछताछ के दौरान सभी गिरफ्तार लोगों ने अपनी पहचान का खुलासा किया.
गिरफ्तार आरोपियों में रेलपार ओके रोड निवासी महताब आलम, एसबी गोराई रोड निवासी मोहम्मद मनु, आसनसोल रेलपार के बाबू तालाब मस्जिद निवासी मोहम्मद जहांगीर, बाबू तालाब के ही मोहम्मद सद्दाम, रेंगनियापाड़ा के मोहम्मद सलाम उर्फ कलाम उर्फ इस्लाम शामिल है. इन अपराधियों के पास से तलाशी के बाद कई घातक हथियार बरामद किए गए. जिसमें लोहे का रॉड, भुजाली आदि था.
उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए आसनसोल नॉर्थ थाना लाया गया. इस संबंध में आसनसोल नॉर्थ पीएस ने केस नंबर- 39/20 दिनांक 8.2.2020 यू / एस – 399/402 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया. पूछताछ के दौरान सभी अपराधियों ने खुलासा किया कि वे नियमित रूप से यात्री, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के मोबाइल छिनताई करते थे. पॉकेटमारी भी किया करते थे.
रेलवे कॉलोनियों में रहनेवाले लोगों के घरों में चोरी करने जैसे अपराध उनलोगों ने किया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात उन्होंने रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में डकैती करने की योजना बनाई थी. इसलिए वे लोग वहां हथियार के साथ जुटे थे. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को आसनसोल जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement