पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के मन्तेश्वर थाना पुलिस ने माझेड़ ग्राम सातगछिया सड़क मार्ग पर नाका चेकिंग के समय वाहन भर्ती चोरी का बिजली के तार समेत वाहन के चालक को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त को आज कालना महकमा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने अभियुक्त को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
पूर्व बर्दवान जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ध्रुव दास (कालना कटवा) ने बताया कि अभी अभियुक्त से पूछताछ की जाएगी. इस चोरीकांड में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा बिजली का तार कहां से चोरी की गई थी तथा किसे बेचने का प्लान था आदि सवालों का जवाब रिमांड के दौरान साफ किया जाएगा.