बराकर : ट्रैफिक पुलिस एवं बराकर पुलिस की ओर से बेगुनिया मोड़ एव चेक पोस्ट के निकट नाका चेकिंग की गई. इस दौरान वाहनों पर जुर्माना किया गया तथा एक शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति को हिरासत मे लिया गया.
नाका चेकिंग से लोगों में हड़कंप मच गया. ट्रैफिक ओसी शुभेन्दु चटर्जी ने बताया कि चार चक्का व कई मोटरसाइकिल की जांच पड़ताल के अलावा गाड़ियों की डिक्की की जांच की गई. उक्त चेकिंग में ट्रैफिक ओसी शुभेन्दु चटर्जी के अलावा बराकर फाड़ी प्रभारी रविंद्र नाथ दुलई शामिल थे.