पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना के बईठा ग्राम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाकर सैकड़ों लीटर अवैध देसी शराब को नष्ट कर दिया है. बताया जाता है कि इस घटना में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस की छापामारी से मौके वारदात से अभियुक्त फरार हो गए.
गांव के आदिवासीपाड़ा व दासपाड़ा में पुलिस ने दलबल को लेकर यह अभियान चलाया. पुलिस की इस अभियान से इलाके के लोगों ने जहां खुशी व्यक्त की है. वही इस कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस का कहना है कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज अभियान चलाया गया.