17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना सप्लाई कर भाग रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार

अमरतला स्ट्रीट से गिरफ्तार हुआ आरोपी 32 हजार 500 यूएस डॉलर व 11 हजार 732 बांग्लादेशी टाका जब्त सोनापट्टी के व्यापारी को दिया था तस्करी का सोना कोलकाता : बांग्लादेश से अवैध तरीके से सीमा पार कर बड़ाबाजार के सोनापट्टी में तस्करी का सोना सप्लाई करने के बाद बांग्लादेश लौट रहे एक स्वर्ण तस्कर को […]

अमरतला स्ट्रीट से गिरफ्तार हुआ आरोपी

32 हजार 500 यूएस डॉलर व 11 हजार 732 बांग्लादेशी टाका जब्त

सोनापट्टी के व्यापारी को दिया था तस्करी का सोना

कोलकाता : बांग्लादेश से अवैध तरीके से सीमा पार कर बड़ाबाजार के सोनापट्टी में तस्करी का सोना सप्लाई करने के बाद बांग्लादेश लौट रहे एक स्वर्ण तस्कर को कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम सोहेल राणा (40) है. वह बांग्लादेश का रहनेवाला है.

सोने की डिलीवरी के बदले यूएस डॉलर व बांग्लादेशी टाका लेकर बांग्लादेश लौट रहा था. इसके पहले उसे पकड़ लिया गया. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि तस्करी का विदेशी सोना लेकर सप्लाई के सिलसिले में एक स्वर्ण तस्कर बड़ाबाजार आनेवाला है.

इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम बड़ाबाजार में होनेवाली सभी गतिविधियों पर नजर रख रही थी. इसके बाद सोनापट्टी में एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़ा. उसके पास से 32 हजार 500 यूएस डॉलर व 11732 बांग्लादेशी टाका जब्त किया गया. उसने बताया कि वह बांग्लादेश से गेदे बॉर्डर के रास्ते अवैध तरीके से सीमा पार कर कोलकाता आया था.

बड़ाबाजार में तस्करी का सोना एक स्वर्ण व्यापारी को सप्लाई कर इसके बदले यूएस डॉलर व टाका लेकर शाम को ही वह बांग्लादेश लौटनेवाला था. इसके पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बांग्लादेशी स्वर्ण तस्कर ने किन व्यापारियों को तस्करी का सोना सप्लाई किया था, एसटीएफ की टीम उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें