राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से दर्ज करायी गयी शिकायत
कोलकाता : नववर्ष की रात को कोलकाता के तीन व हावड़ा के दो क्लबों के खिलाफ राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) की तरफ से स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
पीसीबी सूत्रों के मुताबिक नववर्ष की रात को उनकी टीम महानगर के विभिन्न इलाकों में जहां बड़ी नाइट पार्टी का आयोजन किया गया था, उन इलाकों का दौरा कर रही थी.
इस दौरान पाया गया कि दक्षिण कोलकाता के लेक इलाके के दो क्लब की तरफ से तय समय के बावजूद खुली जगह में काफी तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे. शेक्सपीयर सरणी इलाके में भी एक रेस्तरां व क्लब के अधिकारी को पीसीबी के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया. इन क्लब के कुछ सदस्य प्रतिबंधित प्लास्टिक से बनी प्लेट व ग्लास को भी जहां-तहां फेंक रहे थे.
इसके बाद रवींद्र सरोवर थाने में दो व शेक्सपीयर सरणी थाने में एक क्लब के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी. इसी तरह हावड़ा में भी दो क्लब के अधिकारियों के खिलाफ पीसीबी के निर्देश का उल्लंघन करने के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस से इन मामलों की जांच कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.