28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट पर सात गोल्ड बार व एक किलो चांदी के दाने के साथ यात्री गिरफ्तार

एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीआइएसएफ ने यात्री के बैग से किया बरामद जब्त गोल्ड बार व चांदी की कीमत करीब 28 लाख रुपये कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाइ अड्डे पर बुधवार शाम को कोलकाता से नागपुर रवाना होने से पूर्व ही एक यात्री के बैग से सात गोल्ड बार और एक […]

एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीआइएसएफ ने यात्री के बैग से किया बरामद

जब्त गोल्ड बार व चांदी की कीमत करीब 28 लाख रुपये
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाइ अड्डे पर बुधवार शाम को कोलकाता से नागपुर रवाना होने से पूर्व ही एक यात्री के बैग से सात गोल्ड बार और एक किलो चांदी के दाने बरामद किया गया. सीआइएसएफ के अधिकारियों ने बैग की तलाशी के दौरान सारे गोल्ड बार और चांदी के दाने (सिल्वर ग्रैन्यूल्स) बरामद कर उसे एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंट यूनिट (एआइयू) के अधिकारियों के हवाले कर दिया. जब्त किये गये सात गोल्ड बार (प्रत्येक गोल्ड बार का वजन सौ ग्राम) की कुल कीमत 27 लाख 42 हजार 600 रुपये और एक किलो चांदी के दाने की कीमत 51 हजार है.
सीआइएसएफ सूत्रों के मुताबिक घटना करीब 6.49 बजे के आसपास की है. सुनील सरावगी (58) इंडिगो की फ्लाइट से कोलकाता से नागपुर के लिए रवाना होनेवाले थे.
गुप्त सूचना के आधार पर करीब आठ बजे के आस-पास खुलनेवाली 6इ-663 इंडिगो की फ्लाइट से रवाना होने से पूर्व ही प्रस्थान गेट 2ए /बी पर उक्त यात्री के बैग की स्क्रीनिंग की गयी. यात्री के बैग की तलाशी के दौरान ही सीआइएसएफ को बैग से सात (प्रत्येक 100 ग्राम) गोल्ड बार और एक किलो सिल्वर ग्रैन्यूल्स (चांदी के दाने) मिले.
सीआइएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त यात्री नवंबर, 2019 के महीने में बैंकॉक से कोलकाता आया था. वह अपनी पत्नी और पुत्री के साथ नागपुर के लिए रवाना होनेवाला था. यात्री के बैग से सोने और चांदी जब्त होने के बाद उनकी पत्नी और बेटी, जो चेक-इन हॉल में इंतजार कर रही थीं, उन्हें भी बुलाकर उनके बैगों की भी तलाशी ली गयी.
हालांकि उनके बैगों से कुछ नहीं मिला. इधर, जब्त गोल्ड बार और सिल्वर ग्रैन्यूल्स का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण यात्री को जब्त सोने और चांदी के साथ सीआइएसएफ अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट पर तैनात कोलकाता कस्टम विभाग की एआइयू को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें